जन्मदिन पार्टी करने जा रही एमबीबीएस छात्रा की हादसे में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका

The Chopal , Rohtak MBBS Student Dies In Accident : हरियाणा के गोहाना में जन्मदिन पार्टी के लिए जा रही एक एमबीबीएस छात्रा ( MBBS Student )की सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. मृतक छात्रा रितू जिले रोहतक की रहने वाली थी व एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार
 
जन्मदिन पार्टी करने जा रही एमबीबीएस छात्रा की हादसे में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका

The Chopal , Rohtak

MBBS Student Dies In Accident : हरियाणा के गोहाना में जन्मदिन पार्टी के लिए जा रही एक एमबीबीएस छात्रा ( MBBS Student )की सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. मृतक छात्रा रितू जिले रोहतक की रहने वाली थी व एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा थी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को छात्रा रुचि की फ्रेंड डॉ. रेनू का जन्मदिन था. वो एक बार तो मुरथल ढाबे पर जन्मदिन सेलिब्रेट करके महिला मेडिकल कॉलेज में वापस आ गई थी, परंतु दोबारा से देर रात्रि को 6 छात्राओं को भूख लग गई.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फिर भूख की वजह से दोस्त वापस मुरथल ढाबे की तरफ चल पड़ते हैं. वहीं रास्ते में नदीपुर माजरा गांव के पास रात्रि 3 बजे अचानक से गाड़ी पलट गई. जिसमें छात्रा रुचि की मौत हो गई. वहीं मृतका के परिजनों ने हादसे पर सवाल उठाते हुए इसे हत्या बताया है.

मृतक छात्रा के परिजनों ने 1 लड़के व 5 एमबीबीएस छात्राओं (MBBS Students ) पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस ने महिला मेडिकल कॉलेज में शव को रखवाया है और पुलिस सभी छात्राओं से गहनता से पूछताछ जारी है.

12 बजे के बाद उनको दोबारा से भूख लगती है

वहीं मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि कल देर रात्रि रूचि की दोस्त का जन्मदिन था. वह जन्मदिन मनाने के लिए पहले मुरथल ढाबा गई. उसके बाद वापस दोबारा कॉलेज में आ गई, लेकिन देर रात 12 बजे के बाद उनको दोबारा से भूख लगती है व किसी अन्य लड़के के साथ ये सभी एमबीबीएस छात्राएं मुरथल ढाबे के लिए रवाना होती हैं.

जन्मदिन पार्टी करने जा रही एमबीबीएस छात्रा की हादसे में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंकापरिजनों ने बताया की रास्ते में गाड़ी पलट जाती है जिसमें रुचि की मौत हो जाती है, लेकिन हादसे में किसी और को चोट नहीं लगी. परिजनों ने कहा की हमें शक है कि हमारी लड़की रुचि की हत्या की गई है. इसमें पुलिस गहनता से जांच करें. MBBS Student Dies In Accident

ऐलनाबाद उपचुनाव से पहले भाजपा को झटका, पवन बेनीवाल समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल