रोहतक हत्याकांड में कई खुलासे, लिंग परिवर्तन की इच्छा में पूरी तैयारी से की थी हत्या
The Chopal , Rohtak
Rohtak Four Murder News : हरियाणा के जिले रोहतक में हुए हत्याकांड में पुलिस की जांच पूरी हो गई है. पुलिस ने बताया की अभी तक हत्यारोपी के दोस्त कार्तिक के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले हैं. उसके खिलाफ जांच जारी है.
वहीं बताया गया की अभी उसे क्लीनचिट नहीं दी गई है. सुबूत मिले तो उसे भी जरूर गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अभिषेक और उसके दोस्त के बीच समलैंगिक संबंध हैं. संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी अपना लिंग परिवर्तन कराना चाहता था.
कई दिन से चल रहा था परेशान
लिंग परिवर्तन के लिए पैसा नहीं मिला तो कई दिनों से अभिषेक परेशान चल रहा था. उसने राजधानी दिल्ली से अपने दोस्त को रोहतक बुलाया. इस दौरान दोनों शहर एक होटल में 2 दिन तक रुके. इसके बाद अभिषेक ने रुपये न मिलने से नाराज होकर वारदात को अंजाम दे दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए अभिषेक ने घर में रखे अपने पिता के 32 बोर के अवैध रिवाल्वर का उपयोग किया था. पुलिस ने जांच में अवैध रिवाल्वर, आरोपी के कपड़े, जेवर व मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक मां-बाप, बहन और नानी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी अभिषेक ने अपने पिता का सोने का कड़ा व मां का मंगलसूत्र निकाल लिया था, ताकि वारदात को लूट का रूप दिया जा सके. जल्दबाजी में आरोपी ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और चाबी अपने साथ ले गया. इससे पुलिस का शक और भी गहरा गया, क्योंकि कोई भी व्यक्ति वारदात के बाद दरवाजा बंद कर चाबी लेकर नहीं जाएगा.
ऑनलाइन वीडियो भी देखी थी
पुलिस का मानना है कि अभिषेक को हथियारों के बारे पहले से समझ थी. पुलिस के हाथ कई पुराने फोटो लगे हैं, जिसमें वह अपने पिता के पास बैठकर हथियार हाथ में लिए हुए है. हत्या से पहले उसने ऑनलाइन वीडियो भी देखी थी, किस तरह हत्या की जा सकती है.