Safidon SPO Poonam Suicide : हरियाणा पुलिस की महिला SPO ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

The Chopal , Jind Safidon SPO Poonam Suicide : हरियाणा के जींद में सफीदो के सदर थाना में तैनात एसपीओ पूनम ने वीरवार को थाना जाते वक्त बीच रास्ते ही जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली. महिला एसपीओ के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें पति व पति के ताऊ के परिवार
 

The Chopal , Jind

Safidon SPO Poonam Suicide : हरियाणा के जींद में सफीदो के सदर थाना में तैनात एसपीओ पूनम ने वीरवार को थाना जाते वक्त बीच रास्ते ही जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली. महिला एसपीओ के पास से सुसाइड नोट भी मिला है.
इसमें पति व पति के ताऊ के परिवार से परेशान होने की बात कही गई है. पुलिस ने छह लोगों को नामजद कर केस दर्ज कर लिया है.

वीरवार को एसपीओ पूनम घर से स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी. सुबह करीब 11 बजे साहनपुर गांव के पास स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर जहरीला पदार्थ निगल लिया कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पुष्पा खत्री, शहर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह व सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे. महिला एसपीओ के कब्जे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

सुसाइड नोट के आधार पर सफीदों सदर पुलिस ने पति समेत परिवार के छह लोगों को नामजद कर आत्महत्या करने के लिए मजूबर करने के आरोपों में केस दर्ज किया है. जिसमें पति सुखजिंद्र, सुखजिंद्र के ताऊ रामफल, ताई कांता, ताऊ के लड़के नरेंद्र, उसकी पत्नी रीना व ताऊ का लड़का मनोज शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार मृतक महिला एसपीओ पूनम सफीदों उपमंडल के गांव खातला की रहने वाली थी. महिला एसपीओ ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया यह कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं है. मामले की तह तक जाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. एफएसएल टीम ने महिला एसपीओ के शव व घटनास्थल का मुआयना किया.

सफीदों सदर थाना में तैनात थी

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पूनम 2017 से सफीदों सदर थाना में तैनात थी. एसपीओ पूनम हर रोज की तरह ही खातला गांव स्थित अपने घर से थाने के लिए स्कूटी पर निकली थी. सफीदों-साहनपुर मार्ग पर रास्ते में उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. जहर के प्रभाव के कारण पूनम मौके पर ही स्कूटी सहित लुढ़क गई. खेत में काम करने वालों ने उसे उठा कर चारपाई पर लिटाया और परिजनों को सूचना दी.

सूचना पाकर चाची सास सुदेश व उसके पति सुरेश मौके पर पहुंचे और गंभीरावस्था में उसे गाड़ी में बैठा कर सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Safidon SPO Poonam Suicide