परिवार की 3 लाख सालाना आय वाले बेरोजगार युवा सक्षम योजना से होंगे बाहर, देखें

The Chopal , Haryana Saksham Yojna Haryana : हरियाणा में विपक्ष बेरोजगार युवाओं को 20 हजार रुपए महीना देने की बात कर रहें है परंतु मौजूदा सरकार ने बेरोजगारों के 3 हजार महीना बेरोजगारी भत्ते पर नए नियम लागु करने की फिराक में है. बता दें की सरकार की सक्षम योजना से उन युवाओं को
 

The Chopal , Haryana 

Saksham Yojna Haryana : हरियाणा में विपक्ष बेरोजगार युवाओं को 20 हजार रुपए महीना देने की बात कर रहें है परंतु मौजूदा सरकार ने बेरोजगारों के 3 हजार महीना बेरोजगारी भत्ते पर नए नियम लागु करने की फिराक में है. बता दें की सरकार की सक्षम योजना से उन युवाओं को बाहर किया जाएगा, जिनके परिवार की एक साल की आमदनी 3 लाख रुपए या फिर इससे अधिक है.

फिलहाल की बात करें तो इस बारे में सभी रोजगार अधिकारियों को डायरेक्टर की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के मुताबिक जिन सक्षम युवाओं ने अपने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 3 लाख रुपए या इससे ऊपर दिखाई है, उनको इस योजना से बाहर कर दिया जाए. Saksham Yojna Haryana

2016 में लागु की गई थी यह स्कीम,

बता दें की सक्षम युवा स्कीम 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना में 21 से 35 साल के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं. योजना में शामिल होने वाले युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में सर्वे आदि का काम करवाया जाता है. 1 महीने में 100 घंटे काम के बदले 6 हजार रुपए का मेहनताना दिया जाता है. इसके इलावा 12वीं पास युवा को 900 रुपए महीना, स्नातक को 1500 रुपए महीना व स्नातकोत्तर को 3 हजार रुपए महीने की दर से अलग से बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है.

हरियाणा में फिलहाल 260802 युवा इस योजना में रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 12वीं पास 154194, स्नातक 73348 व स्नातकोत्तर 33260 हैं. बता दें की हिसार से जिला रोजगार अधिकारी ललिता महतानी ने बताया कि सक्षम युवाओं की आईडी को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जा रहा है. इसके बाद बाहर करने की प्रकिर्या शुरू कर दी जाएगी.

सिरसा व हिसार के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 19 जुलाई से शुरू होंगी ट्रेनें देखें समय सारणी