कोहरे में भारत सीमा में घुसे तस्कर, 50 करोड़ की हीरोइन फेंककर भागे, जानिए बड़ी ख़बर,

पंजाब फिरोजपुर– बीएसएफ BSF की 29 बटालियन ने कस्बा ममदोट के पास गश्त के दौरान 10 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किये. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 50 करोड़ रुपए अनुमानित कीमत आँकी जा रही है. जानकारी के अनुसार , बीएसएफ की 290 बटालियन गश्त पर थी, तभी सुबह सुबह घने कोहरे का फायदा उठाकर
 

पंजाब फिरोजपुर– बीएसएफ BSF की 29 बटालियन ने कस्बा ममदोट के पास गश्त के दौरान 10 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किये. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 50 करोड़ रुपए अनुमानित कीमत आँकी जा रही है. जानकारी के अनुसार , बीएसएफ की 290 बटालियन गश्त पर थी,

तभी सुबह सुबह घने कोहरे का फायदा उठाकर पाक सरहद के पार से कुछ नशा तस्कर इस पार आ गए. वहीं जवानों को भी पाकिस्तान की तरफ से कुछ हलचल होती दिखी तो जवानों ने फायरिंग शुरु कर दी. इससे घबराकर नसा तस्कर हेरोइन के पैकेट वहीं सरहद पार फेंककर फरार हो गए. जब जवानों ने आगे जाकर देखा तो वहां से 10 किलोग्राम हेरोइन बराम हुई, जिसे जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया,

क्या टल जाएगी फांसी ? शबनम ने राज्यपाल आनंदीबेन से फिर की माफी की मांग,