महिला को फांसी दी जानी थी लेकिन पहले हुई मौत, फिर लाश को फांसी पर चढ़ा दिया, जानिए अजीबोगरीब क़ानून
न्यूज के मुताबिक अजीबोगरीब घटना ईरान में घटित हुई. ईरान में शरिया कानून का एक क्रूरता का चेहरा सामने आया है, फांसी की सजा पाई एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मगर प्रशासन का दिल नहीं पसीजा और उसकी लाश को फांसी चढ़ा दिया गया. जाहरा इस्माइली पर अपने पति की हत्या का आरोप था,
जानकारी के मुताबिक ईरान में कड़े शरिया कानून की वजह से ऐसा किया गया. महिला के वकील ने बताया कि जाहरा की मौत पहले हार्ट अटैक से हो गई थी,लेकिन फिर भी उन्हें फांसी चढ़ाया गया,
इसमें बता दें की जाहरा के वकील ने पूरी अमानवीय प्रक्रिया के बारे बताते हुए कहा कि 2 बच्चों की मां जाहरा से पहले 16 लोगों को फांसी दी जानी थी. जाहरा को अपनी मौत का इंतजार करना था. लेकिन डर की वजह से उसकी फांसी के तख्ते पर जाने से पहले ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. इसके बावजूद भी प्रशासन का दिल नहीं रुका. उसने लाश के हाथ बांधे और गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर मौत की कुर्सी पर बैठा दिया. कराज कस्बे में स्थित रजाई शहर की कुख्यात जेल में उन्हें फांसी दे दी गई,
ऐसा क्यों किया गया बता दें की वहां ऐसा इसलिए किया गया ताकि पीड़िता की मां महिला की मौत की कुर्सी को लात मारकर उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा सके. वकील ने बताया कि प्रशासन जाहरा को किसी भी कीमत पर फांसी चढ़ाना चाहता था जिससे उसकी सास मौत की कुर्सी को हटाने के अधिकार को हासिल कर सके,