विश्व का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 6 राज्यों से गुजरेगा, हरियाणा भी शामिल, देखें

The Chopal , Haryana
World Longest Delhi-Mumbai Expressway : देश की राजधानी नई दिल्ली से हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख करोड़ में बहुत जल्द दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं. यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा.
खबर के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के सोहना में जमीन का मुआयना किया. साथ ही साथ कहा की इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से दिल्ली से मुंबई 24 घंटे का सफर 12 घंटे में होगा.
6 राज्यों से होकर गुजरेगा
बता दें की देश का ये सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे 6 राज्यों से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा. यह एक्सप्रेस-वे 8 लेन का है जिसे आने वाले वक्त में 12 लेन तक करने की व्यवस्था है. इसके निर्माण से दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 130km कम हो जाएगी.
दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, मुझे खुशी है कि वर्ल्ड का यह सबसे बड़ा ऐसा एक्सप्रेस हाईवे है और यह हमारे देश के लिए अभिमान का विषय है. साल 2023 तक इस बड़े एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा.
कुल लम्बाई 1380 किलोमीटर होगी
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 1380 किमी होगी. 2023 में कंप्लीट हो जाने के बाद यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे बन जाएगा. इस पर कुल 96 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 12 लेन वाला यह एक्सप्रेस हाईवे 6 राज्यों से गुजरेगा. इसमें 380 किमी राजस्थान, 370 किमी महाराष्ट्र, 300 किमी गुजरात, 120 किमी मध्य प्रदेश और 80 किमी हरियाणा से गुजरेगा.
हरियाणा के इन हिस्सों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
बता दें की देश के सबसे लंबा 8 लेन का यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा में गुरुग्राम के 11, पलवल के सात एवं नूंह के 47 गांवों में से होकर गुजरेगा. इसकी शुरुआत गुरुग्राम-अलवर रोड पर गांव अलीपुर से है. हरियाणा में इसका आखिरी गांव नूंह जिले के फिरोजपुर झीरका का गांव कालगांव है.