हरियाणा में खेल कोटे से भर्ती हुए 1518 ग्रूप-डी के कर्मचारीयों कों नौकरी से निकाला,

हरियाणा:- हरियाणा सरकार ने ग्रूप D में खेल कोटे से नौकरी लगे 1518 कर्मचारियों को नए साल पर नौकरी से निकाल दिया, 31 दिसंबर को शिक्षा स्वास्थ्य, पशुपालन, डेयरी और सामान्य प्रशासन ने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आदेश जारी किए गए और इनके अलावा जो विभाग में कार्यरत कर्मचारी है उन्होंने भी
 

हरियाणा:- हरियाणा सरकार ने ग्रूप D में खेल कोटे से नौकरी लगे 1518 कर्मचारियों को नए साल पर नौकरी से निकाल दिया, 31 दिसंबर को शिक्षा स्वास्थ्य, पशुपालन, डेयरी और सामान्य प्रशासन ने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आदेश जारी किए गए और इनके अलावा जो विभाग में कार्यरत कर्मचारी है उन्होंने भी यह प्रकिर्या शुरू कर दी

सरकार ने साल 2019 कों ग्रूप डी के 18218 कर्मचारीयों की भर्ती की थी इनमें सेm 1518 कर्मचारी खेल कोटे से भर्ती किए गए थे इन न्युक्तियों का भाजपा कों जींद उपचुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनावों में फायदा भी हुआ था इनकी भर्ती का मामला को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी डबल बैंच का फैसला आने के बाद ही इन कर्मचारीयों कों नौकरी से निकाला जा रहा है,

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 29 अगस्त 2018 को 18218 पदों के लिए सुचना जारी की थी जिसमें 1518 खेल कोटे के थे,