Gold Price Update: ऑलटाइम हाई से सोना 3100 और चांदी 17300 रुपये तक सस्ता, जानें आज के ताजा रेट 

 
Poland Missile Attack, Gold Price Today, Silver Price Today, Gold silver latest Rates, Bullion Market Latest Rates, Indian Bullion Market, दिल्ली सर्राफा बाजार, सोने का ताजा भाव, चांदी का भाव, सर्राफा बाजार का लेटेस्ट भाव, सोने-चांदी के रेट, वायदा बाजार, पोलैंड में मिसाइल अटैक का सर्राफा बाजार पर असर"

Gold Price Update: शादियों के सीजन के शुरू होते ही सोना और चांदी के दाम सातवें आसमान पर जानें लगे हैं। बीते आठ दिनों से सोने और चांदी के भावों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई।

बुधवार (16 November) को जहां सोना 271 रुपये प्रति 10 ग्राम रक तो चांदी 324 रुपये तक प्रति किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना लगभग 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62500 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा की दर से अब बिक रही है। इस तेजी के बावजूद फिलहाल आप सोना 3100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 17300 प्रति किलो की दर से भी अधिक सस्ता खरीद सकते हैं। इस तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 271 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की दर से महंगा होकर 53094 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा कर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 393 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52823 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक बंद हुआ था। बुधवार को सोने की तरह चांदी (Silver Price) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 687 रुपये महंगी होकर 62594 रुपये प्रति किलो पर आ कर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी (Silver Rate) 687 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62270 रुपये प्रति किलो तक पहुँच कर बंद हुई थीा

बता दे कि सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन की तुलना में आज सुबह 201 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 995 प्योरिटी वाला सोना 200, 916 प्योरिटी वाला सोना 184 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 151 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 118 रुपये तक सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1294 रुपये तक सस्ती हो गई है.

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3100 और चांदी 17300 रुपये तक मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3106 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता अभी बिक  रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक भी चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17386 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो तक है।

LPG Cylinder: रसोई गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने किया ये ऐलान, मिलेगा हर उपभोगता को सीधा लाभ