2000 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, 100 में से 85 लोग को पता ही नहीं, इकॉनमी पर होगा बुरा असर 
 

 

THE CHOPAL: पिछले माह RBI ने 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर भी कर दिया था. इसके बाद लोगों को 4 माह का वक्त दिया गया कि वह इन 2 हजार के नोटों को बैंक में बदलवा या जमा भी करा लें। आपको याद होगा की 2016 की नोटबंदी से सहमे लोग तेजी से इन नोटों को बैंक लेकर पहुंच भी रहे हैं। 

बैंकिंग प्रणाली

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार मौजूद 2000 रुपये के कुल नोटों में करीब  50 % बैंकिंग प्रणाली में वापस भी आ गए हैं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक करीब 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट चलन में भी थे.

ये भी पढ़ें - Weather News: राजस्थान में फिर से तेज आधी के साथ बरसात का दौर जारी, जुलाई के पहले हफ्ते में मॉनसून लेगा एंट्री 

गवर्नर शक्तिकांत दास

आरबीआई के गवर्नर ने कहा की इस घोषणा के बाद अबतक करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस भी आ चुके हैं। गवर्नर के अनुसार 2000 रुपये के लगभग 85 % नोट बैंक खातों में जमा भी किए जा रहे हैं, जबकि बाकी नोटों को छोटे मूल्य वर्ग के लोग नोटों से बदला जा रहा है. 

2000 का नोट

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार जब 2016 में नोटबंदी के बाद नकदी की कमी की भरपाई के लिए 2 हजार रुपये का नोट लाया गया था. गवर्नर के अनुसार जिस किसी के पास 2 हजार रुपये का नोट है वह उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है या किसी अन्य मूल्य की मुद्रा से बदल भी सकता है. 

सर्कुलेशन से बाहर

RBI ने वर्ष 1946 में 500, 1000 और 10,000 के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर भी किया था. इसके बाद वर्ष 1978 में RBI ने 1000, 5000 और 10,000 के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किया. इसके बाद वर्ष 2014 में एक अलग तरीके से यह कदम उठाया गया. RBI ने वर्ष 2005 से पहले छपे नोटों को मार्केट से निकाल दिया.