The Chopal

Weather News: राजस्थान में फिर से तेज आधी के साथ बरसात का दौर जारी, जुलाई के पहले हफ्ते में मॉनसून लेगा एंट्री

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में फिर से तेज आधी के साथ बरसात का दौर जारी

THE CHOPAL: मौसम विभाग के अनुसार 15 जिलों में बहुत तेज आंधी व बरसात का अलर्ट है. वहीं मॉनसून के लिए एक माह का इंतजार बाकी भी है . जुलाई के पहले सप्ताह में राजस्थान में एंट्री भी ले लेगा.  भारत में मॉनसून ने केरल में एंट्री ले ली है. इधर राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल भी रहा है. अलवर और भरतपुर के साथ ही कई हिस्सों पर कल यानि की शुक्रवार को तेज हवाएं चली और बरसात भी हुई. उमस से परेशान आम जनता को मॉनसून का इंतजार भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - RBI की तरफ से 500, 200 और 100 के नोटों को लेकर सामने आई नई गाइडलाइन, जान लें वरना...

आपको बता दे की राजस्थान में अब तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बना है. 2 दिन राजस्थान में कई हिस्सों पर आंधी और बरसात का अलर्ट जारी किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार तापमान में यह बढ़ोत्तरी से 15 जिलों में तापमान अब 40 डिग्री को पार कर भी चुका है. हालांकि 11 जून से मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 2000 Note: 2 हजार का नोट बदलते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना Income Tax का आएगा नोट‍िस

फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार तापमान के 2 डिग्री तक और बढ़ने का अनुमान भी जताया है. मौसम विभाग के अनुसार केरल पहुंचे मॉनसून को राजस्थान आने में 25 दिन तक लग भी सकते हैं. कुल मिलाकर जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून आ सकता है.राजस्थान में अब अगल 2 दिन तक तेज धूलभरी आंधी भी चलेगी. जो जयपुर,दौसा,भरतपुर,करौली, नागौर, अजमेर , टोंक और बूदीं अलवर के साथ ही कुल 17 जिलों को प्रभावित भी करेंगी।