Gold Price: आसमान से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के भाव, जाने आज के ताज़ा रेट  
 

 

THE CHOPAL (Gold Price) - अगर आप भी GOLD , Silver या फिर इसके गहने खरीदना के बारे में सोच रहे तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। आज एक बार फिर गोल्ड और चांदी के दाम गिरे भी हैं। इस गिरावट के बाद GOLD अपने ऑलटाइम हाई से गोल्ड 3700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 18500 रुपये प्रति KG से भी अधिक सस्ता मिल रहा है। आज गोल्ड का भाव गिरकर 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम और जबकि चांदी 61447 रुपये प्रति KG की दर से बिक भी रही है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए भारत देश के बाजारों के रेट से में अंतर भी दिखता है।

ALSO READ - Rajasthan Mandi: राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक शुरू, दाम सही ना मिलने से किसान दुखी

आज भी GOLD और SILVER के दाम में गिरावट भी देखी जा रही है। आज शुक्रवार को GOLD के दाम में 124 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है तो सिल्वर की कीमत में 486 रुपये प्रति KG की दर से नरमी भी देखी जा है। इसके बाद आज गोल्ड लुढ़कर 5521 रुपये प्रति 10 ग्राम और SILVER 61497 रुपये प्रति किलो के लगबाग बिक रही है।

IBJA पर गोल्ड और सिल्वर का हाल -

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के मुताबिक  आज (10 March 2023) गोल्ड (Gold Price Today) 124 रुपये प्रति दस GM की दर से सस्ता होकर 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार भी कर रहा है। जबकि बता दे की पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड (Gold Price) 844 रुपये प्रति 10 GM की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति 10 GM के स्तर पर जाकर बंद भी हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price Update) आज 486 रुपये की गिरावट के साथ 61447 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 2383 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61883 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

ALSO READ - सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू

MCX पर सोने-चांदी के रेट -

आपको बता दे की कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज गोल्ड और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर गोल्ड 70 रुपये की दर से सस्ता होकर 54,841 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 185 रुपये की लुढ़कर के साथ 61,632 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।