The Chopal

सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू

   Follow Us On   follow Us on
सरसो खरीद पर किसानों को राहत

THE CHOPAL - भारत में अब सरकारी एजेंसियां सरसों की खरीद को जल्द ही बढ़ा भी सकती हैं। बता दे की इस बार शेड्यूल से पहले सरकारी खरीद शुरू भी हो सकती है। यही नहीं, सरकार रोजाना खरीद की लिमिट को भी ज्यादा  बढ़ा सकती है। इस पर आज ही आदेश जारी भी हो सकते हैं। आप को बता दे की है कि सरसों के मूल्यों में मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से नीचे गिरने पर अब खाद्य तेल संगठनों के प्रमुख निकाय साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ऑफ इंडिया ने भारत सरकार से इस पर हस्तक्षेप की मांग भी की थी। 

ALSO READ - राजस्थान के भरतपुर जिलें में बिना पानी के गेहूं की खेती, वजह करेगी आपको हैरान
  
सरकारी एजेंसियां दे सकती हैं निर्देश -

सरकारी एजेंसियां राज्यों को भी सरसों की खरीद ज्यादा तेज करने के निर्देश भी दे सकती है। इसके अलावा वेयरहाउस सुविधा को लेकर  भी भारत सरकार समीक्षा भी कर सकती है। बता दे की बड़ी खरीद को स्टोर कर, जरूरत के मुताबिक जारी भी किया जाएगा। मंडियों में अधिक आवक से दाम में गिरावट को रोकने के लिए भारत सरकार हस्तक्षेप भी कर सकती है। पिछले कुछ दिनों में गर्म मौसम और अधिक आवक के कारण मूल्यों में कमी भी देखी गई है।

ALSO READ - Weather Update: स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान बरसात के साथ पड़ेगे ओले, उत्तर भारत के लिए अलर्ट 

इम्पोर्ट ड्यूटी -

भारत सरकार किसानों को सरसो पर MSP रेट पर खरीद सुनिश्चित करने की कवायद भी कर सकती है। बता दे की सनफ्लावर ऑइल के सस्ते इम्पोर्ट पर नियंत्रण करने के लिए भी इम्पोर्ट ड्यूटी छूट हटाने का फैसला, इसका भी फायदा देखने को भी मिलेगा। इस पर आज ही आदेश जारी भी हो सकता है।सरकारी आंकड़ों के अनुसार , इस चालू फसल वर्ष जुलाई से जून में तोरिया-सरसों की बुवाई बहुत ज्यादा क्षेत्र 98.02 लाख हेक्टेयर में भी की गई है। 

ALSO READ - Nitin Gadkari :सरकार ने एक्सप्रेसवे, नैशनल हाइवे को लेकर दिए नए निर्देश, गाड़ी मालिक हो जाएँ सावधान, जाने पूरी अपडेट