Gold-Silver Price Today: त्यौहार से पहले सोने के भाव में लगी आग, चांदी में भी उछाल, पढ़ें ताजा भाव

गोल्ड व सिल्वर के मूल्यों में तेजी का दौर जारी है. गुरुवार को 150 Rs के तेजी के बाद शुक्रवार को गोल्ड फिर 200 Rs प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.वहीं बात सिल्वर की करें तो उसके मूल्य में 1500 Rs प्रति Kg की आसमानी तेजी आई है.जिसके बाद सिल्वर का रेट 80 हजार Rs हो गया.
 

The Chopal - यूपी के वाराणसी में अब गोल्ड व सिल्वर के मूल्यों में तेजी का दौर जारी है. गुरुवार को 150 Rs के तेजी के बाद शुक्रवार को गोल्ड फिर 200 Rs प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.वहीं बात सिल्वर की करें तो उसके मूल्य में 1500 Rs प्रति Kg की आसमानी तेजी आई है.जिसके बाद सिल्वर का रेट 80 हजार Rs हो गया. बताते चलें कि गोल्ड सिल्वर की रेट हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

ये भी पढ़ें - MP Railway : एमपी की यह खास ट्रेन 4 तारीख को होगी रवाना, 700 यात्री कर सकेंगे सफर 

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 25 अगस्त को 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 200 Rs के उछाल के बाद 54650 Rs हो गई.वहीं 24 अगस्त को इसका रेट 54450 था.इसके पहले 23 अगस्त को इसकी कीमत 54300 Rs थी.22 अगस्त को भी गोल्ड का यही रेट था. इसके पहले 21 अगस्त को इसकी कीमत 54250 Rs थी. 18,19 और 20 अगस्त को भी गोल्ड का यही रेट था.

ये भी पढ़ें - Indian Railway घुमाएगा थाइलैंड, बैंकॉक, 4 रात 5 दिन का मिलेगा टूर 

220 Rs महंगा हुआ 24 कैरेट का रेट

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध गोल्ड की करें तो शुक्रवार (25 अगस्त) को इसकी कीमत 220 Rs उछाल के बाद 59125 Rs हो गई.इसके पहले 24 अगस्त को इसका रेट 58905 Rs था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि अगस्त के शुरुआती दो हफ्ते में गोल्ड सिल्वर के रेट गिरे लेकिन अब इसकी कीमत में फिर तेजी का दौर शुरू हो गया है.

सिल्वर में आसमानी उछाल

गोल्ड से इतर बात सिल्वर के कीमत की करें तो 25 अगस्त को इसकी कीमत 1500 Rs उछाल के बाद 80000 Rs हो गई. इसके पहले 24 अगस्त को इसका रेट 78500 Rs था. वहीं 23 अगस्त को इसका मूल्य 78200 Rs थी. इसके पहले 22 अगस्त को इसका रेट 76900 Rs था.जबकि 21 अगस्त को इसका मूल्य76700 Rs थी.वहीं 19 और 20 अगस्त को भी इसका यही रेट था.इसके पहले 18 अगस्त को इसकी कीमत 75700 Rs थी.