The Chopal

MP Railway : एमपी की यह खास ट्रेन 4 तारीख को होगी रवाना, 700 यात्री कर सकेंगे सफर

प्रदेश से पांचवीं और इंदौर से चौथी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Pride Tourist Train) चार अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली है। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

   Follow Us On   follow Us on
एमपी की यह खास ट्रेन 4 तारीख को होगी रवाना, 700 यात्री कर सकेंगे सफर

The Chopal: इस रेलगाड़ी से पुरी-गंगासागर के साथ ही बैद्यनाथ और गया के दर्शन करवाए जाएंगे। पितृ पक्ष में गयाजी की यात्रा करके यात्री पित्रों का तर्पण भी कर पाएंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों के ठहरने, खाने और दर्शन की सभी व्यवस्थाएँ भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा की जाएंगी।

रात 12 बजे से दिल्ली का यातायात बंद हो जाएगा, यात्रियों को यातायात के नियमों को जानकर सवार होना चाहिए।

‘देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की शुरुआत की है। इंदौर से 4 अक्टूबर को आईआरसीटीसी (आईआरसीटीसी) द्वारा ट्रेन की शुरुआत होगी। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी, और अनूपपुर स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें - Ajab Gajab : आज भी भारत के इस गांव की औरतें नहीं पहनती कपडे, ये है बड़ी वजह 

आईआरसीटीसी (आईआरसीटीसी) के कृष्णकांत और राहुल होलकर ने बताया कि आठ रातें और नौ दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, और गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को इकोनॉमी श्रेणी में 14,950 रुपये, थर्ड एसी में 23750 रुपये, और सेकंड एसी में 31100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और काउंटर से बुकिंग की जा सकेगी।

उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 25 प्रतिशत बिल चुकाना होगा।

700 यात्रियों की यात्रा संभव

ट्रेन में छह स्लीपर, एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी कोच के साथ-साथ दो पावर कार और एक पेंटी कार भी होगा। आईआरसीटीसी (आईआरसीटीसी) के रौनक भल्ला ने बताया कि ट्रेन में कुल 700 यात्री सफर कर सकेंगे। स्लीपर में 400, सेकंड एसी में 50, और थर्ड एसी में 250 सीटें उपलब्ध होंगी। सड़क परिवहन के दौरान बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें - UP Railway : यूपी का पहला रेलवे स्टेशन, जहां मिलेगी स्लीपिंग पॉड सुविधा, 999 रुपये रुपए चार्ज