Rule Change: कल से बदल जाएंगे ATM व जीएसटी के नियम, आम आदमी पर होगा सीधा असर
THE CHOPAL: April का माह अब समाप्त होने में 1 ही दिन शेष रह गया हैं। इसके बाद May का माह शुरू भी हो जाएगा। आपको बता दे की हर महीने की शुरुआत से कुछ न कुछ नियमों में बदलाव भी होता है। इन बदलवों का असर अब सीधे तौर पर आपकी जेब पर होता है। ऐसे में आपको इन नियमों को जान लेना जरूरी भी है, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ भी सकता है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में...
ALSO READ - Ownership: अब 11 हजार से अधिक किसानों को मिलगी जमीन की रजिस्ट्री, मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
GST नियमों में बदलाव
मई की शुरुआत से कारोबारियों के लिए GST में बड़ा बदलाव होने भी वाला है। नए नियम के अनुसार, अब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य भी कर दिया गया है। मौजूदा वक्त में इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए ऐसी कोई सीमा भी नहीं है।
ALSO READ - महंगाई की आंग का आंच देश के स्कूलों तक, अब मिड-डे मील से गायब होगी तुवर की दाल, पढ़ें पूरी खबर
म्यूचुअल फंड में KYC अनिवार्य -
बाजार नियामक सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड कंपनियों को यह कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश भी करें। यह एक MAY से लागू हो भी जाएगा। इसके बाद निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश भी कर सकते हैं।
LPG, CNG और PNG के रेट -
हर माह की शुरुआत में सरकार LPG, CNG-PNG के नए रेट अब जारी करती है। पिछले माह सरकार ने 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेटों में 91.50 रुपये की कटौती भी की थी। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर घटकर 2,028 रुपये हो भी गया था। हालांकि घरेलू सिलेंडर की मूल्यों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। CNG-PNG के रेटों में भी बदलाव हो सकता है।
PNB ATM से लेनदेन
अगर आप PNB के ग्राहक हैं तो ये बदलाव आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भी है। अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप ATM से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल भी हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाती है।