The Chopal

महंगाई की आंग का आंच देश के स्कूलों तक, अब मिड-डे मील से गायब होगी तुवर की दाल, पढ़ें पूरी खबर

   Follow Us On   follow Us on
Subsidy,IPGA,Mid-day meal,tur dal,pulses,lentils,masoor,chana,karnataka,maharashtra,unseasonal rain, india pulse prodcution, pulse crop year , toor dal,

The Chopal, व्यापार ब्यूरो:  महंगाई की मार के बाद बच्चों की थाली से अरहर की दाल गायब कराएगी ! ये हम नहीं कह रहे, बल्कि बाकायदा सरकार से इसकी अर्जी भी लगाई गई है कि देशभर के स्कूलों में मिड-डे मील के लिए अरहर या तुअर दाल को बाकी अन्य दाल जैसे कि मसूर या चना से के साथ बदल दिया जाए. इसकी वजह बीते एक महीने में तुअर दाल के भाव 10 % तक बढ़ जाना है.

भारत में दाल और अनाज के प्रमुख संगठन ‘इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन्स एसोसिएशन’ (IPGA) ने सरकार से मिड-डे मील प्रोजेक्ट में तुअर दाल को अन्य दालों से बदलने का अनुरोध अब किया है. इस साल क्रॉप इयर ( जुलाई-जून) में तुअर दाल का उत्पादन कम होने की संभावना के चलते यह फैसला लिया गया है.

Also Read: जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत ने खेला बड़ा मास्टरस्ट्रोक, CM ने खुद संभाला रखा हैं मोर्चा 

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा दालों का खेल 

इस साल अक्टूबर में बेमौसम बारिश ने तुअर दाल की फसल को खत्म करने का काम किया. भारत में सबसे ज्यादा तुअर दाल का उत्पादन महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य करते हैं. बारिश ने दोनों ही राज्यों में फसल पर असर भी डाला है. इससे अरहर या तुअर दाल के रेट बढ़े हैं.

घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने 8,50,000 टन तुअर दाल का आयात भी केंद्र द्वारा किया था. वहीं उड़द और तुअर दाल के आयात को ‘फ्री कैटेगरी’ में भी रखा गया है. वहीं इस कैटेगरी में आयात करने की आखिरी तारीख भी सरकार ने 31 मार्च तक बढ़ा भी दी है.

5 लाख टन दाल का हो तुरंत आयात

ईटी ने आईपीजीए के चेयरमैन बिमल कोठारी के हवाले से लिखा है कि एसोसिएशन ने सरकार से 5 लाख टन अन्य दाले मंगाने के लिए टेंडर जारी करने को भी कहा है. अब सरकार अपनी मिड-डे मील योजना के लिए सिर्फ तुअर दाल के आयात का टेंडर भी जारी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो देश में अरहर दाल की कीमतें नीचे भी आएंगी.

बता दे कि सरकार मिड-डे मील का लाभ देशभर के 11.20 लाख सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलता है. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल लंच प्रोजेक्ट भी बताया जाता है. स्कूल ड्रॉप रेट को कम करने के लिए इसे शुरू किया गया था. हाल में इस परियोजना में सुधार करके इसे PM Poshan नाम भी दिया गया जो 11.80 करोड़ बच्चों को पौष्टिक खाना मुहैया कराने की अच्छी स्कीम है.

Also Read:मंडी भाव 28 अप्रैल 2023: गेहूं, ग्वार, कपास, नरमा, जौ, अरण्डी, मूंग, मोठ, सरसों एवं इत्यादि फसलों का ताज़ा भाव, जानें

म्यांमार, सूडान से आए अब तुअर दाल

भारत में 2022-23 क्रॉप इयर में तुअर दाल का उत्पादन 36.6 लाख टन तक होने का अनुमान है. ये 2021-22 फसल वर्ष में हुए 42.2 लाख टन के उत्पादन से 13 % तक कम है. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का सभी तरह की दालों का कुल उत्पादन 2.7 करोड़ टन तक रहा है.भारत तुअर दाल का अधिकतर आयात म्यांमार, तंजानिया, मोजांबिक और सूडान जैसे देशों से करता है. अब सूडान के हालात खराब होने से वहां से होने वाले आयात पर थोड़ा असर भी पड़ सकता है.