Saving अकाउंट में रखना होगा इतना बैलेंस, वरना जान लें RBI का यह नियम

Saving Account Minimum Balance - बैंक में अकाउंट होना बहुत जरूरी है। वैसे बैंक के अकाउंट दो तरह के होते हैं, एक करेंट अकाउंट होता है और दूसरा सेविंग अकाउंट होता है। हालांकि, देश में ज्यादातर लोगों के पास सेविंग अकाउंट है। क्योंकि इसमें कई सारे फायदे मिलते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को ये जानिकारी नहीं होती है कि सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस रखना होता है। दरअसल, अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनाल्टी लग जाती है। लेकिन आप इस तरह के जुर्माने से बचना चाहते हैं तो आपको बैंक के इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए-

 

The Chopal : हर बैंक सेविंग खाते (savings accounts) पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की सलाह ग्राहकों को देता है। अगर आपका जीरो बैलेंस सेविंग खाता है तो आपको न्यूनतम राशि खाते में न रखने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं देना पड़ता है। वहीं आम सेविंग खाते में हर ग्राहक को मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है।

मिनिमम बैलेंस (minimum balance) खाते में न होने पर बैंक जुर्माना लगाते हैं। यह जुर्माना अलग-अलग बैंकों का अलग-अलग होता है। हम आपको टॉप बैंकों मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बता रहे हैं।

SBI बैंक - 

भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) के ग्राहकों के बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Savings Account) पर औसतन मंथली बैलेंस का नियम को खत्म कर दिया है। इससे पहले शहरों और गांव के हिसाब से ग्राहक को 3000 से लेकर 1000 रुपये तक की राशि रखना जरूरी है।

HDFC बैंक -

HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार शहरी इलाकों में ग्राहकों के कम से कम 10,000 रुपये या एक लाख रुपये की एफडी रखना जरूरी है। वहीं इसके अलावा आपको मंथली एवरेज बैलेंस (monthly average balance) कम से कम 5,000 रुपये का मेंटेन करना होगा। सेमी अर्बन इलाके में 2,500 का तिमाही बैलेंस या 25,000 रुपये की एफडी होना आवश्यक है।

ICICI बैंक -

ICICI बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट में एवरेज मिनिमम बैलेंस की राशि 10,000 रुपये तय की गई है। वहीं सेवी अर्बन इलाके में यह राशि 5,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों की ब्रांच में 2,000 रुपये मिनिमम बैलेंस (minimum balance) रखना जरूरी है।

PNB बैंक - 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में मेट्रो शहर में 5,000 से 10,000 रुपये, सेमी अर्बन में 2,000 और ग्रामीण इलाकों में कम से कम 1,000 रुपये बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है।

Canara बैंक -

केनरा बैंक (Canara Bank) में ग्रामीण इलाकों में एवरेज मिनिमम बैलेंस की राशि 500 रुपये, सेबी अर्बन में 1,000 रुपये और मेट्रो शहर में 2,000 का बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है।

ये पढ़ें - UP में बिजली उपभोक्ताओं के घर बॉडी वार्न कैमरा लगा कर जाएगी बिजली विभागी ये टीम