Dehli-NCR News: प्रदूषण से मिलेगी फ्री में मुक्ति, अब मिलेंगे मुफ़्त में पौधे, फटाफट पढ़ें पूरी खबर   

 

The Chopal, दिल्ली : राजधानी दिल्ली-एनसीआर को हरा- भरा और प्रदूषण रहित रखने के लिए NCR दो दोस्तों ने मिलकर एक ट्री बैंक शुरू किया है. राजीव नाम के लड़के ने नोएडा के सेक्टर 142 में तो उनके दोस्त प्रदीप ने गाजियाबाद में यह ट्री बैंक शुरू किया है. दोनों अपने- अपने इलाके में लोगों को फ्री में पौधे बांटते हैं.

किसानों को मौसम की मार से राहत देने का प्रयास, फसल नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों की सहायता राशि जारी

सबसे खास बात यह है कि इनके बैंक से पौधा लेने के बाद उसे अपने घर में लगाना होता है. फिर, पेड़ को लगाते हुए उसके साथ अपनी एक फोटो भेजनी होती है. वे पौधा वितरण करने के बाद लोगों के घरों में जाकर खुद चेकिंग भी करते हैं, ताकि मालूम हो सके कि लोगों ने पौधा लेने के बाद उसे लगाया कि नहीं. जानकारी के अनुसार, प्रदीप और राजीव ने सबसे पहले गाजियाबाद में छोटा सा ट्री बैंक खोला था. राजीव की माने तो लोगों को एक पेड़ जिन्दगी में इंसान को जरूर लगाना चाहिए. (source- PTI)

Also Read :यूरिया पर किसानों को मोदी, सरकार की बड़ी राहत! केंद्र ने खाद निर्यात को दी मंजूरी, अन्नदाता को सीधे ये लाभ