हरियाणा के किसान का बेटा बना यूपी में जज, गांव में खुशी की लहर

 

The Chopal, Haryana: हाल ही में जारी उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस के परिणाम में गांव चंदलाना निवासी देव दत्त शर्मा ने 28वां रैंक हासिल किया है। गाँव के पूर्व सरपंच सोहन लाल के घर में जन्म लेने वालें देव दत्त शर्मा ज्यूडिशियल सर्विस में सीधी भर्ती के तहत जिला न्यायाधीश (ए.डी.जे.) के पद पर चयनित हुए हैं। और इस परीक्षा का रिजल्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जारी किया गया है।

बता दे कि देव दत्त शर्मा चंदलाना के एक किसान परिवार से हैं। उनकी माता फूलपति एक गृहणी ही हैं। देव दत्त ने बातचीत में बताया कि उन्होंने बी.ए. तक की पढ़ाई हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वद्यिालय से की है और एल.एल.बी. की पढ़ाई एम.डी.यू. विश्वविद्यालय रोहतक से पास की है। देव दत्त शर्मा आगे बताते हैं कि उनकी मुलाकात जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र शेखर वाशिष्ट व शिव कुमार आहूं से भी हुई थी।

Also Read: Chanakya Niti: जीवन में इन 3 लोगों के साथ होने से लाइफ होगी आसान, भूलकर भी छोड़ ना देना इनका साथ