Attack on karnal police :हथियारबंद युवकों ने पुलिस पर किया हमला ,गाड़िया तोड़ीं, जानिए पूरी खबर

The Chopal , Karnal Attack on karnal police : हरियाणा के करनाल जिले के निसिग मे हथियार बंद युवक द्वारा पुलिस की गाड़ी प हमला कर दिया गया . हथियार बंद युवकों ने पुलिस को काफी दूर तक दौड़ाया. और पुलिस के वाहनों को तेज धार हथियारों से हानि भी पहुंचाई . हमले के दोरान
 

The Chopal , Karnal

Attack on karnal police : हरियाणा के करनाल जिले के निसिग मे हथियार बंद युवक द्वारा पुलिस की गाड़ी प हमला कर दिया गया . हथियार बंद युवकों ने पुलिस को काफी दूर तक दौड़ाया. और पुलिस के वाहनों को तेज धार हथियारों से हानि भी पहुंचाई . हमले के दोरान तीन पुलिस कर्मियों को चोटे भी आई है . घीयल पुलिस कर्मियों को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया . सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने से पहले आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पुलिसकर्मियों की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार बता दे कि , किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि 2 गुटों में विवाद हो सकता है. इस बात का अंदेशा पुलिस को पहले से था. जब पुलिस गस्त पर पहुंची तो उस वक्‍त पुलिस को कुछ युवक लाठी-डंडे, गंडासी, तलवारों के साथ दिखाई दिए . पुलिस जैसे उन्हें समझाने लगी, उसी दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. युवकों ने पुलिस वैन को निशाना बनाया और 3-4 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. Attack on karnal police

इलाके को कर दिया गया सील 
घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. करनाल जिले के तीन डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चारों ओर से इलाके को सील कर दिया गया. इस क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तबदील कर दिया.

युवकों को रोक गया तो किया हमला

बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि डाचर गांव के धार्मिक स्थल में कुछ युवक एकत्रित हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं, ये युवक किसी दूसरे पक्ष पर हमला कर सकते हैं. यह जानकारी मिलते ही सीआईए असंध की टीम निसिंग के लिए रवाना हुई. इसी बीच युवक भी निसिंग की ओर निकल गए. गोंदर रोड पर पुलिस टीम ने युवकों को रोका तो उन्होंने टीम पर हमला कर दिया और गाड़ी के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी. हमले में मुख्य सिपाही देवेंद्र व महेंद्र सहित एक अन्य पुलिस कर्मचारी को चोट आई.

इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर हमले में शामिल अन्य युवकों जानकारी जुटाई जा रही है .

रोज एक-एक करके गायब हो रहें थे गली के कुत्ते, फिर समझ आया चौकीदार को पसंद है यह काम

Farmer Protest : टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, आंदोलन में लंबे समय से था शामिल