The Chopal

Farmer Protest : टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, आंदोलन में लंबे समय से था शामिल

The Chopal, New Delhi Farmer Protest : राष्ट्रीय दिल्ली की सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने व एमएसपी को लेकर नया कानून बनाने की मांग में 7 महीने से आंदोलन कर रहे है. किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत का सिलसिला भी अबतक थमने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी दिल्ली
   Follow Us On   follow Us on
Farmer Protest : टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, आंदोलन में लंबे समय से था शामिल

The Chopal, New Delhi

Farmer Protest : राष्ट्रीय दिल्ली की सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने व एमएसपी को लेकर नया कानून बनाने की मांग में 7 महीने से आंदोलन कर रहे है. किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत का सिलसिला भी अबतक थमने का नाम नहीं ले रहा. राजधानी दिल्ली की टिकरी बॉर्डर पर रात के समय एक और किसान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान पंजाब राज्य के लुधियाना जिला निवासी सुखविंदर के रूप में हुई है.

Farmer Protest : टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, आंदोलन में लंबे समय से था शामिल

बता दें किसान उम्र 45 साल सुखविंदर पिछले काफ़ी समय से टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था. सुखविंदर की तबीयत खराब होते ही उसे जिले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आज जिले बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में सुखविंदर का पोस्टमार्टम किया गया. Farmer Protest

अभी तक मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता

किसान सुखविंदर के मौत के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो सकेगा कि आखिर सुख़विंदर की मौत किस वजह से हुई है. वहीं अस्पताल में सुखविंदर के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे संयुक्त किसान नेताओं ने सरकार से सुखविंदर को शहीद का दर्जा देने और उसके पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक सात महीने के अंतराल में दिल्ली के सभी सीमाओं पर जहां आंदोलन चल रहा है. अब तक लगभग 540 किसान अलग-अलग कारणों की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. परंतु अब भी सरकार और किसानों बीच बातचीत अभी बंद है. अब यह देखना होगा की किसानों की मांगें आखिर कब तक पूरी हो पाएगी.

Animal Care : गर्मी के मौसम में पशुओं को लू लगने का कैसे करें बचाव, जानिए

Sushil murder case : सागर धनखड़ मर्डर केस में पहलवान सुशील का एक और साथी गिरफ्तार,