सीएम खट्टर की किसानों को सौगात, बारिश से खराब हुई फसल का मुहावजा हुआ जारी
The Chopal: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को बड़ी राहत दी है। मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसल का राज्य सरकार ने मुआवजा जारी कर दिया गया है। इसके लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 181 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
राज्य सरकार मे मार्च-अप्रैल 2023 में बेमौसम हुई बारिश से खराब हुई फसल का मुआवज़ा मई महीने में देने की घोषणा की थी, जिसके तहत आज पूरे प्रदेश के 67,758 किसानों को मुआवजे की राशि भेज दी गई।
ये पढ़ें: Mausam : मौसम ने तोड़ा हरियाणा में अपना 37 वर्ष का रिकॉर्ड, शकुन से गुजरा जेठ महिना
बता दें कि ई फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के जरिए किसानों ने 16,58,000 एकड़ खराब फसल का रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मई महीने में किसानों को पूरा मुआवजा देने की बात भी कही थी। हालांकि ये पहली बार ही हुआ है कि किसानों को इतने कम समय में मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जेपी दलाल मौजूद रहे।
ये पढ़ें: गुरुग्राम की सड़कों पर शराबियों ने काटा बवाल, कार की छत पर कर रहे थे यह काम, विडिओ वायरल