Haryana : अब बिजली बिल की चिंता होगी खत्म, सरकार दे रही हैं मात्र 7500 रुपये में सोलर पैनल
THE CHOPAL: सरकार की तरफ से बिजली की कमी को पूरा करने और अक्षय ऊर्जा को ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य भी कर रही है। बिजली के मामले में हम आत्मनिर्भर बनें इसके लिए राज्य और केंद्र स्तर पर कई सारी योजनाएं चलाई भी जा रही हैं. आपको बता दे की सौर ऊर्जा पैनल लगवाने में आने वाली अधिक लागत को देखते हुए कुछ लोग इसका फायदा भी नहीं उठा पा रहे हैं। अब इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी भी दे रही है। हरियाणा रिन्यूवल एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (HAREDA) के साइंटिफिक इंजीनियर पी. के. नौटियाल ने यह बताया कि सोलर पैनल पर सब्सिडी देने के लिए राज्य सरकार ने 'मनोहर ज्योति योजना-Manohar Jyoti Yojana' शुरू भी की हुई है.
ALSO READ - Jeera Bhav: एकदम 21 हजार लुढ़का जीरा, जानें ताजा मंडी अपडेट
150 वाट का सोलर पैनल -
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में परिवार को बिजली की कमी का सामना भी न करना पड़े इसके लिए मनोहर ज्योति योजनाके माध्यम से वाट का सोलर पैनल भी दिया जाता है। बता दे की सोलर पैनल साथ एक लिथियम बैटरी भी दी जाती है। आपको साथ ही 6-6 वाट के दो LED बल्व, 9 वाट की LED ट्यूबलाइट, 25 वाट वाला एक छत का पंखा और एक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया जाता है.
ASLO READ - Sarkari Naukri: गहलोत सरकार का बेरोजगारों के लिए बड़ा तोहफा, कल से खुलेगा राजस्थान में भर्तियों का पिटारा
सरकार की सब्सिडी -
साइंटिफिक इंजीनियर पी. के. नौटियाल के अनुसार 150 वाट का सोलर पैनल और तमाम सामान की लागत 22,500 रुपये भी आती है। अब हरियाणा सरकार इस पर 15,000 रुपये की सब्सिडी भी दे रही है. इस प्रकार महज 7,500 रुपये जमा करके इस योजना का फायदा भी उठाया जा सकता है.
फायदा -
मनोहर ज्योति योजना का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों के साथ एक एप्लीकेशन लगानी होगी। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, आधार नंबर से जुड़ा हुआ बैंक खाता, हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.