Rohtak News : पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव बच्चे को भर्ती कराया, फिर मां बाप हुए फरार

The Chopal, Rohtak Haryana Rohtak News : हरियाणा के जिले रोहतक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पीजीआईएमएस में पिछले कई दिन से एक बच्चा कोरोना से जंग लड़ रहा है. उसके मां-बाप उसको अस्पताल में दाखिल कराकर गायब हो गए. बच्चा पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, अस्पताल में दाखिल
 

The Chopal, Rohtak

Haryana Rohtak News : हरियाणा के जिले रोहतक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पीजीआईएमएस में पिछले कई दिन से एक बच्चा कोरोना से जंग लड़ रहा है. उसके मां-बाप उसको अस्पताल में दाखिल कराकर गायब हो गए. बच्चा पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, अस्पताल में दाखिल कराने के दौरान परिजनों ने अपनी जानकारी भी गलत दर्ज करवाई थी. अभी पुलिस कारवाई जारी है.

पीजीआई

दरअसल, पीजीआई के पीडियाट्रिक विभाग में 3 जून को एक दंपति अपने 4 साल के बच्चे का इलाज कराने पहुंचे थे. इलाज के वक्त बच्चे का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव  मिली. बच्चा कोरोना संक्रमित होने की वजह से उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया.

पीजीआई के आईसीयू ईंचार्ज डॉक्टर सुरेश सिंघल के मुताबिक बच्चे (CHILD) की हालत काफी गंभीर थी. इस दौरान बच्चे के साथ आए उसके माता-पिता उसे बीमार हालत में छोड़कर अस्पताल से चले गए.

रोहतक पीजीआई प्रशासन की मानें तो परिजनों द्वारा दाखिले के वक्त अपनी जानकारी भी गलत दी गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पीजीआई की और से पीजीआई पुलिस को सूचना दी गई. डॉक्टर सुरेश सिंघल ने बताया कि बच्चे के फेफड़ों में इन्फेक्शन था, (Rohtak News)

जिसके बाद उसे पीडियाट्रिक विभाग से कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. बच्चे का एक्स-रे भी हुआ था जिसमें पता चला कि बच्चे के लंग्स में इन्फेक्शन बहुत ज्यादा है और हालत काफी गंभीर है. परंतु इस दौरान माता-पिता की जरूरत पड़ी तो वे अस्पताल में मौजूद नहीं थे.

High Electricity Bill लॉकडाउन में बंद राइस मिल को बिजली विभाग ने भेजा 90 करोड़ का बिल

जब बच्चे के माता पिता को संपर्क साधने की कोशिश की गई तब पता चला कि बच्चे के परिजनों ने अपना फोन नंबर गलत दिया था. जब दिए गए पते पर पुलिस ने खरखौदा के एक गांव में जाकर पूछताछ की तो वह भी फर्जी निकला.

गांव वालों से पूछताछ में पुलिस को परिजनों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा और खाली हाथ लौट लाई. डॉक्टर ने बताया कि 10 जून को बच्चे को आईसीयू ICU से निकालकर सामान्य वार्ड में भर्ती कर दिया गया है व फिलहाल बच्चे की हालत भी ठीक बताई जा रही है.