Commodity Price Today: ग्वार एवं ग्वार गम भाव आज फिर उछाल पर, कुछ समय मंदा रहने के बाद फिर तेजी का दौर
Gwar bhav Today: इस सप्ताह में वायदा बाजार की कीमतों को लेकर ग्वार चर्चा में बना हुआ है. आज वायदा बाजार में ग्वार सीड और ग्वार गम भाव में कल के मुकाबले तेजी रही. वायदा बाजार में ग्वार कभी तेज तो कभी मंदा नजर आ रहा है. ग्वार और ग्वार गम भाव में तेजी और मंदी रोजाना को देखते हुए किसान असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं. पिछले कई सालों से राजस्थान के कई किसानों ने ग्वार का पूरा स्टॉक रखा हुआ है. ऐसे किसान बहुतायत में है.
अब जैसे वायदा बाजार में चल रही उठापटक को देखते हुए ग्वार स्टॉक किए हुए किसान मंडियों में ग्वार के भाव में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल 2022 में नवंबर के महीने और उसके आसपास ग्वार की कीमतें 4200 से 4700 के आसपास चल रही थी. अब मंडियों में ग्वार लगभग 5500 से 6100 के बीच बिक रहा है. पिछले कुछ महीनों में तेजी के बाद किसानों को ही है उम्मीद है कि ग्वार के भाव में और ज्यादा तेजी आ सकती है.
आज वायदा बाजार में ग्वार 13845 पर खुला और कल के मुकाबले 151 की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया. इसके अलावा ग्वार सीड 6428 पर खुला और 70 रूपये की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया.
वायदा बाजार में धनिया 8506 रुपए के साथ खुला और धनिया में कल के मुकाबले भाव वही का वही रहा. आज किसी भी तरह का बदलाव नजर नहीं आया.
जीरा के भाव पिछले कुछ दिनों में उफान पर है. आज वायदा बाजार में जीरा 36505 पर खुला और 205 रूपये की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया. मंडियों में कल शाम को जीरा भाव में तेजी नजर आई थी. आज भी हल्की तेजी आने का अनुमान है.
अरिंड वायदा बाजार में 7150 पर खुला और 30 रूपये की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया.
एमसीएक्स पर सोना 55803 पर खुला, गोल्ड के भाव में पिछले कुछ दिनों से तेजी मंदी का दौर जारी है.
एमसीएक्स पर चांदी 68493 पर खुली और पिछले दिनों के मुकाबले यहां भी तेजी नजर आई.
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 6332 पर खुला
एमसीएक्स पर कॉपर 766.40 पर खुला.
एमसीएक्स पर जिंक 280.15 पर खुला,
Also Read: पंचायत की भूमि का मालिकाना हक कब्जेदारों को देने की तैयारी में हरियाणा सरकार, ला रही नया क़ानून