मेड़ता मंडी भाव 18 जनवरी 2024: मूंग, चना, सोंफ, जीरा, ग्वार, कपास इत्यादि के भाव

 

Merta Mandi bhav 18 January 2024: मेड़ता मंडी में आज फसलों की आवक बेहद कम देखने को मिल रही है. इस आर्टिकल में आपको मूंग, चना, सुवा, सौंफ, जीरा, ग्वार, इसबगोल, तारामीरा, असालिया, कपास, रायडा इत्यादि के भाव से अवगत करवाया जाएगा. आइये जानें मेड़ता मंडी के ताज़ा भाव

मेड़ता मंडी भाव 18 जनवरी 2024

मूंग 5500 से लेकर 8300 रूपये प्रति क्विंटल, चमकी मूंग 8300 से लेकर 8600 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5100 से लेकर 5400 रूपये प्रति क्विंटल, सुवा 7000 से लेकर 11700 रूपये प्रति क्विंटल, सोंफ 7900 से लेकर 10000 रूपये  प्रति क्विंटल. जीरा 25000 से लेकर 31500 रुपये प्रति क्विंटल, ग्वार 4750 से लेकर 5074 रूपये प्रति क्विंटल, इसबगोल 12500 से लेकर 15000 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा 4600 से लेकर 4900 रूपये प्रति क्विंटल, असालिया 8500 से लेकर 9700 रूपये प्रति क्विंटल, कपास 7300 रूपये प्रति क्विंटल, रायडा 5100 रूपये  प्रति क्विंटल,

Also Read : UP में इस नगर पंचायत का नाम बदला गया, लिया गया कैबिनेट बैठक में अहम फैसला

नोट : राजस्थान की मेड़ता मंडी द्वारा जारी डेली बुलेटिन से यह सभी फसलों के भाव लिए गए हैं. इस आर्टिकल में दिए हुए भाव बिल्कुल सही और सटीक हैं.