NCDEX: जीरा और धनिया में उछाल, ग्वार गम, ग्वार सीड और अरण्डी के भाव गिरे, सोना मंदा, चांदी तेज

 

Commodity Prices: वायदा बाजार में आज कई सारी फसलों में मंदी रही. पिछले सप्ताह से लगातार बढ़ी हलचल से बाजार में हल्की तेजी-मंदी का खेल चल रहा है  जिससे अब बाजार में जारी उठापटक किसानों को भी असमंजस में डाल रहा है. आज वायदा बाजार में जीरा, धनिया में तेजी रही तो ग्वारगम, ग्वार सीड और अरण्डी के भावों में गिरावट रही.

अरंडी आज वायदा बाजार में 6362 पर खुली और ₹30 की मंदी के साथ कारोबार करती हुई दिखी.

धनिया आज वायदा बाजार में 7080 पर खुला और ₹40 की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया.

ग्वार गम आज वायदा बाजार में 11827 पर खुला और ₹63 की मंदी के साथ कारोबार करता हुआ दिखा.

वायदा बाजार में ग्वार सीड आज 5645 पर खुला और ₹28 की मंदी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया.

जीरा आज वायदा बाजार में 34210 पर खुला और ₹415 की बड़ी तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखा.

सोना आज एमसीएक्स MCX पर 58570 पर खुला और 6 रूपये मंदा रहा. वहीं चांदी 68631 पर खुली और 237 की तेजी रही.

स्टील आज 48500 पर खुला और ₹10 की तेजी रही. क्रूड ऑयल आज 5750 पर खुला और ₹25 की मंदी रही.

Also Read: India Earthquake: आधी रात में कांपी धरती, राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत कई पड़ोसी देशों में महसूस हुए भूकंप के झटके