India Earthquake: आधी रात में कांपी धरती, राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत कई पड़ोसी देशों में महसूस हुए भूकंप के झटके
THE CHOPAL (Delhi NCR Earthquake) - दिल्ली-NCR, हरियाणा, राजस्थान समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में मंगलवार देर रात को भूकंप के तेज झटके भी महसूस किए गए। आपको बता दे की इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर भी निकल आए। आपको बता दे की झटके लगभग एक मिनट तक महसूस भी किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार , रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला यह भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद में भी आया. भूकंप का केंद्र 156 KM की गहराई में भी था।
ALSO READ - राजस्थान में फसल नुकसान मुआवजे पर बड़ा ऐलान, जानें किस तरह सर्वे करेगी गहलोत सरकार
दिल्ली, फरीदाबाद, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और श्रीनगर समेत अनेक इलाकों पर भूकंप के काफी डराने वाले झटके तब महसूस भी किए गए, जब अधिकतर लोग रात के खाने के बाद सोने की तैयारी में थे या आराम भी फरमा रहे थे। झटके बाद लोगों में बेचैनी काफी ज्यादा बढ़ भी गई. आपको बता दे की यह भूकंप का ये ताजा झटका इतना ज्यादा जोरदार था कि जो लोग घर, बाजार या सड़क, दुकान उन्होंने सब इस झटके जरूर भी महसूस किया हैं। आपको बता दे की फिलहाल लोग दहशत में भी हैं। बता दे की भारत में भूकंप का सबसे अधिक असर जम्मू-कश्मीर,हरियाणा सहित दिल्ली-NCR,पंजाब में भी है। आपको बता दे की अगर पाकिस्तान की करें तो यहा भी भूकंप से 2 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर देर रात तक सामने भी आई।
ALSO RAED - Rajaathan News: गहलोत सरकार असमंजस में, नए जिलों के बाद अब राजस्थान के बनेंगे 2 राज्य, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
भारत के साथ पाकिस्तान -
आपको बता दे की झटके काफी देर तक महूसस भी किए गए। बता दे की भूकंप के झटके भारत के साथ पाकिस्तान,चीन, तजाकिस्तान में भी महसूस भी किए गए। यह झटका लगभग 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस भी किया गया। आपको बता दे की लोगों ने न्यूज़ से बात करते हुए यह कहा कि लगभग 45 सेकेंड तक उन्होंने भूकंप का झटका महसूस भी किया।
