सरकार ने शुरू की अमरूद की हिसार सफेदा किस्म, 30 सालों तक करेगी आपको मालामाल 

 

THE CHOPAL - आधुनिक समय में किसानों का बागवानी की तरफ अब ज्यादा रुझान भी हैं । इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार किसानों को अमरूद की खेती करने का शानदार मौका भी दे रही है। आपको बता दे की राज्य सरकार अमरूद की हिसार सफेदा किस्म के कलमी पौधे दे भी रही है। 

ये भी पढ़ें - Indian Railways: देश की इकलौती ऐसी रेलगाड़ी, जिसमें ना लगती टिकट ना होता टीटी 

अमरूद -

आप की जानकारी के लिए बता दे की अमरूद उत्कृष्टता केंद्र भुना (फतेहाबाद) पर निमाटोड रहित अमरूद की हिसार सफेदा किस्म के बहुत उच्च गुणवता वाले कलमी पौधे किसानों के लिये तेयार भी किये गये हैं.

अमरूद की खासियत

इस हिसार सफेदा किस्म का अमरूद 10 माह तक फल भी देता है। बता दे की इस अमरूद में कभी भी कीड़ा नहीं लगता है। सबसे अधिक इस अमरूद की बाजार में डिमांड भी रहती है. गोबर के खाद का प्रयोग भी किया जाता है।

ऑनलाइन बुकिंग

आप इस अमरूद उत्कृष्टता केंद्र भुना अमरूद की इस किस्म के कलमी पौधों की बुकिंग अब शुरू भी कर दी गई हैं। बुकिंग के लिए आप लिंक https://nursery.hortharyana.gov.in पर क्लिक भी करें। 

एक बार लगाएं, 30 सालों तक फल पाएं

अमरूद की खेती की खास बात यह हैं की यह 5 डिग्री की ठंड में से लेकर 45 डिग्री तक की गर्मी में भी आसानी से हो जाती हैं। इसी कारण से आप वर्ष भर में कभी भी इसकी खेती शुरू भी कर सकते हैं। एक बार अमरूद के पौधे लगाकर आपको लगभग 30 सालों तक उससे फल मिलते भी रहते हैं।