The Chopal

Indian Railways: देश की इकलौती ऐसी रेलगाड़ी, जिसमें ना लगती टिकट ना होता टीटी

   Follow Us On   follow Us on
देश की इकलौती ऐसी रेलगाड़ी, जिसमें ना लगती टिकट ना होता टीटी

THE CHOPAL - ट्रेन का सफर और वो भी मुफ़त में? आप यकीन नहीं कर पा रहे होंगे, लेकिन ये बात सच भी है। बस हो कोई दूसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, उसमें सफर करने के लिए किराया तो देना ही पड़ता है, यही आपने और हमने अब तक सुना-जाना भी है. लेकिन जिस ट्रेन की हम बात कर रहे हैं उसमें कोई टिकट नहीं लेनी भी पड़ती. जब टिकट ही नहीं है तो किराया भी नहीं है.

ये भी पढ़ें - Cows Breed - इस गाय की नस्ल आपको बना देगी मालामाल, घी बिकता 6 हजार रुपये किलो

वैसे तो ट्रेन में बिना टिकट सफर करने पर टीटी (TTE) आप पर जुर्माना लगा सकता है, लेकिन इस रेल में टीटी भी नहीं होता है। अब आप यह जानने को उत्सुक हो रहे होंगे कि आखिर उस ट्रेन का नाम क्या है? रूट क्या है अर्थात कहां से कहां तक चलती है? कब सफर किया जा सकता है? तो चिंता न करें, हम आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देंगे। उससे पहले आपको हैरानी की एक और बात भी बता दें कि यह ट्रेन पिछले 75 सालों से लोगों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मुहैया करा रही है. इस ट्रेन के संबंध में देश के करोड़ों लोगों को जानकारी नहीं है. जो यात्री लगातार ट्रेन में यात्रा करते हैं, वे भी इसके बारे में नहीं जानते. इस ट्रेन को बॉलीवुड की फिल्म में भी दिखाया गया है. सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म “चलता पुरज़ा” में इसकी झलक दिखी थी.

ये भी पढ़ें - किसानों की हुई अब बल्ले-बल्ले, सरकार का बड़ा फैसला लोन का कर्जा होगा माफ, जाने कहा करे आवेदन

75 सालों से लोग कर रहे हैं फ्री यात्रा

इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नंगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train). यह पिछले 75 वर्षों से मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है. इसका संचालन और देखरेख भाखड़ा ब्यास प्रबंधन रेलवे बोर्ड (Bhakra Beas Management Board) करता है, यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश/पंजाब सीमा के साथ भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है. यह ट्रेन शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर की यात्रा करती है और सतलुज नदी को पार करती है. इस सुहाने सफर के लिए ट्रेन के यात्रियों को कोई किराया नहीं देना होता है.