Haryana MSP: हरियाणा प्रदेश में सरसों, चना व सूरजमुखी के बंपर उत्पादन की उम्मीद, सरकार इस दिन करेगी खरीद शुरू

 

THE CHOPAL - हरियाणा में अबकी बार रबी की फसलों सरसों, चना और सूरजमुखी के बंपर पैदावार की उम्मीद भी है। इसे देखते हुए अब राज्य सरकार ने रबी फसलों की खरीद 28 MARCH से शुरू करने का फैसला भी लिया है। आपको बता दे की 28 MARCH से सरसों, एक APRIL से चना और एक JUNE, 2023 से सूरजमुखी की खरीद भी की जाएगी। आपको बता दे की  मुख्य सचिव संजीव कौशल ने MONDAY को रबी फसलों की खरीद वक्त पर करने के लिए तैयारियों की समीक्षा भी की।

ALSO READ - mustard - सरसों की फसल ने करवाई बल्ले-बल्ले, कमा लेगें अच्छा खासा पैसा, जाने अपडेट

आपको बता दे की बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को खरीद से लेकर भंडारण तक का निर्देश भी दिया है। आपको बता दे की हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ (हैफेड) अब केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) की ओर से सूरजमुखी के बीज और चने की खरीद MSP पर करेगा। इसके अलावा हरियाणा राज्य भंडारण निगम पीएसएस के माध्यम से सरसों की MSP पर खरीद भी करेगा। राज्य सरकार ने MSP योजना के माध्यम से बाजार शुल्क पर जीएसटी की प्रतिपूर्ति के लिए  लगभग 311.84 करोड़ रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। आपको बता दे की बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार, कृषि, हैफेड और एचएसडब्ल्यूसी के अधिकारी उपस्थित भी रहे।

ALSO READ - Rajasthan: राजस्थान की भरतपुर मंडी में अधिक रेटों के चलते पड़ोसी जिलों से सरसो की बंपर आवक, जानें आज का भाव