Rajasthan Mandi: राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक शुरू, दाम सही ना मिलने से किसान दुखी

 

THE CHOPAL (अलवर) - भारत में पीला सोना के नाम जानी जाने वाली सरसों की इन दिनों अलवर कषि उपजमंडी में बंपर आवक भी हो रही है। मंडी में लगभग 10 हजार कट्टे सरसों की आवक प्रति दिन हो भी रही है। लेकिन सरसों के भाव अब  4400 से लेकर 5200 रुपये के बीच रहने से किसानों में काफी मायूसी भी है। बता दे की हालांकि सरसों की सरकारी खरीद अभी भी शुरू नहीं हुई है। 

ALSO READ - सरसो खरीद पर किसानों को राहत, प्रति किसान ज्यादा खरीद करेगी सरकार, इस दिन होगी शुरू

राजस्थान में सरसों उत्पादन में अलवर जिला प्रदेश में अव्वल भी है। आपको बता दे की हालांकि इस बार ठंड व पाले से सरसों की फसल में पिछले दिनों में काफी नुकसान भी हुआ, लेकिन अलवर में इस बार भी सरसों की बपंर पैदावार की उम्मीद भी  है। बता दे की किसान सरसों की पैदावार लेकर अब मंडी में भी पहुंच रहे हैं। अभी सरसों गीली होने से भाव कम भी है। किसानों का मानना है कि 4400 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल सरसों के भाव काफी कम भी है। सरकार ने MSP पर सरसों की खरीद का भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय भी किए हैं, लेकिन सरकारी खरीद अब तक शुरू नहीं होने से किसानों को मंडी में ही सरसों बेचनी ही पड रही है, जहां उसे पूरे दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं। 

ALSO READ - बेटी का हक़ : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला पिता की कमाई संपत्ति पर होगा बेटियों का अधिकार, जाने पूरी खबर

भाव बढने की उम्मीद -

आपको बता दे की जिले में ज्यादातर किसानों ने अभी अपनी सरसों की पैदावार का स्टॉक भी किया हुआ है। किसानों को यह उम्मीद है कि सरकारी खरीद शुरू होने के बाद सरसों के भाव में तेजी भी आएगी। बता दे की अभी जरूरत वाले किसान ही मंडी में अपनी सरसों की पैदावार लेकर आ रहे है। यही वजह है कि अभी मंडी में प्रतिदिन लगभग 10 हजार कटटे ही सरसों की पहुंच हो पा रही है। आगामी दिनों में मंडी में सरसों की आवक बढने की उम्मीद भी है।