Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान से बढ़ी किसानों की टेंशन, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी
THE CHOPAL (Weather Update) - राजस्थान में फिलहाल बैमौसम बरसात का दौर जारी भी है। गुरुवार को भी राजस्थान में कई इलाकों पर गरज-चमक के साथ बरसात भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है।
आज इन जिलों में होगी बरसात-
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू,सीकर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के इलाकों मे कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली के साथ हल्की बरसात होने की संभावना भी है।
ऑरेंज अलर्ट जारी -
बरसात और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अब पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, धौलपुर,करौली, झुंझुनू,,अलवर, कोटा और सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट और झालावाड़, बारां, दौसा, डूंगरपुर, बांसवाड़ाऔर राजसमंद के लिए येलो अलर्ट जारी भी किया है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, नागौर और जोधपुर,श्रीगंगानगर के लिए ये अलर्ट जारी भी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जगहों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की आशंका भी है, इन जगहों कों में 30-40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान भी लगाया गया है।
ASLO READ - Crop Loss- हरियाणा, पंजाब में आसमानी कोहराम जारी, सरसों समेत कई फसलों को भयंकर नुकसान
नया पश्चिमा विक्षोभ -
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर इन दिनों के एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है, जिससे मौसम का हाल बिगड़ा भी हुआ है। वहीं, 23 MARCH यानी गुरुवार से एक नया पश्चिमा विक्षोभ सक्रिय भी हुआ है।
फसलों को हो रहा ज्यादा नुकसान-
आपको बता दे की इन दिनों किसान फसलों की कटाई भी कर रहे हैं। बरसात की वजह नमी बढ़ने से फसलों के पुनः अंकुरित होने का खतरा भी है। बार -बार बदलते मौसम के साथ ही किसानों की धड़कने भी बढ़ रही है।