Vegetable Farming : किस महीने में कौन-सी सब्जी की खेती करना है फायदेमंद, देखें पूरा ब्यौरा

The Chopal , New Delhi Vegetable Farming : किसान भाइयों , अब समय आ गया है पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक और तकनीकी खेती करने का जिसमे हम उत्पादन के साथ साथ अच्छा खासा मुनाफा कमा सके. आज हम आपको बताना चाहते है की आप किस माह मे कोन सी सब्जी लगाकर बढ़िया लाभ उठा
 

The Chopal , New Delhi 

Vegetable Farming : किसान भाइयों , अब समय आ गया है पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक और तकनीकी खेती करने का जिसमे हम उत्पादन के साथ साथ अच्छा खासा मुनाफा कमा सके. आज हम आपको बताना चाहते है की आप किस माह मे कोन सी सब्जी लगाकर बढ़िया लाभ उठा सकते है .

सब्जियों की खेती

महीनों अनुसार उगाई जाने वाली सब्जीया

जनवरी मे लगाई जाने वाली सब्जी
राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्‍पन कद्दू

फरवरी मे लगाई जाने वाली सब्जी
राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्‍डी, अरबी, एस्‍पेरेगस, ग्‍वार

मार्च मे लगाई जाने वाली सब्जी
ग्‍वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिण्‍डी, अरबी . Vegetable Farming

अप्रैल मे लगाई जाने वाली सब्जी
चैलाई, मूली

मई मे लगाई जाने वाली सब्जी
फूलगोभी, बैंगन, प्‍याज, मूली, मिर्च

जून मे लगाई जाने वाली सब्जी
फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्‍डी, टमाटर, प्‍याज, चैलाई, शरीफा

जुलाई मे लगाई जाने वाली सब्जी
खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिण्‍डी, टमाटर, चैलाई, मूली

अगस्‍त मे लगाई जाने वाली सब्जी
गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट, चैलाई

सितम्‍बर मे लगाई जाने वाली सब्जी
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली

अक्‍तूबर मे लगाई जाने वाली सब्जी
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्‍याज, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट, लहसुन

नवम्‍बर मे लगाई जाने वाली सब्जी
चुकन्‍दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्‍याज, मटर, धनिया…

दिसम्‍बर मे लगाई जाने वाली सब्जी
टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्‍याज

Black Salt Paddy : किसान हो जाएंगे मालामाल- काला नमक धान की विदेशों में बढ़ रही तेजी से मांग, देखें रिपोर्ट