IAS Transfer Rajasthan News: राजस्थान में 74 IAS अफसरों के तबादले, जानें CM गहलोत ने चुनाव से पहले क्यों खेला ये दांव 
 

 

IAS Transfer Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिन देर शाम ब्यूरोकेसी की बड़ी सर्जरी कर दी। विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले इस सर्जरी में जनप्रतिनिधियों की नाराजगी का असर लिस्ट में अधिक दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री के सबसे खास सिपहसालार नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के विभाग से IAS कुंजीलाल मीणा का पत्ता पूरी तरह सोमवार को साफ हो गया।

प्रमुख सचिव कुंजीलाल की मुसीबतें पहले एसीबी ने बढ़ाई फिर लोकायुक्त ने सील की और अब गहलोत सरकार ने ही उनका ताला बंद कर दिया है। अब उन्हें ठंडे बस्ते में डालते हुए इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान का प्रमुख महानिदेशक बनाया गया है। गौरतलब है कि उदयपुर में 10 मई को यूडीएच रिश्वत प्रकरण में नामजद होने के बाद अब जोधपुर में एक अधिकारी की अभियोजन स्वीकृति खारिज करने के मामले में मीणा के खिलाफ लोकायुक्त में परिवाद दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान के इन जिलों में बारिश ने गर्मी के तीखे तेवर किए कम, 18 मई तक विभाग का अलर्ट जारी

बहुत हुआ काम, अब करिए "विश्राम"

विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पूरी तरह तैयार भी हो गई है। यह वजह है कि IAS की सूची में बड़ी उलटफेर हुआ है। IAS जोगाराम का योग भी ऐसा फिट बैठा कि उन्हें जयपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेंदारी भी दी गई है। वहीं विश्राम मीणा को नगर निगम की सेवाओं से अब विश्राम दे दिया गया है। इनकी कार्यप्रणाली से जनप्रतिनिधि भी खुश नहीं थे।

अब यहां हुआ रवि का "उदय"

बीते सोमवार को सूर्यदेव ने सुबह 11.45 बजे उच्च राशि मेष को छोड़कर वृषभ राशि में प्रवेश किया। ठीक उसी तरह से IAS रवि जैन का स्थान परिवर्तन भी किया गया है। जेडीए में अस्त हुए रवि का उदय पंचायती राज के शासन सचिव और आयुक्त के रूप में भी हुआ है। बताया जा रहा है इनसे नेता तो नाराज भी ही थी। बड़ी संख्या में बिल्डिरों ने भी शिकायत की थी क्योंकि यह उनके खांचे में फिट भी नहीं बैठ रहे थे।

यह भी पढ़ें: Paddy: देश के इस राज्य में धान का बंपर उत्पादन, मंडिया धान से भरी, पढ़ें विशेष मंडी रिपोर्ट 

अब सुबोध संभालेंगे सरकार का "पानी"

इस नेताओं फेरबदल में सरकार की छवि चमकाने और काम करने में माहिर अधिकारियों का भी ख्याल रखा गया है। सरकार को कहीं पानी पानी न होना पड़े ऐसे में चुनाव से पहले पानी प्रबंधन की पूरी जिम्मेंदारी सुबोध अग्रवाल को भी दी गई है। यह अलग बात है कि खान विभाग में इन पर कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पिछले दिनों आरोप भी लगाए थे। इसक साथ करण सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव भी बनाया गया है।

शुभ्रा सिंह और डॉ.जितेंद्र सोनी संभालेंगे स्वास्थ्य

चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने का दारोमदार व चिरंजीवी योजना को धार देना का काम अब शुभ्रा सिंह के पास आ गया है। बहुत तेजतर्रार और सुलझे IAS डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी को उनकी विधा के अनुसार ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेंदारी दी गई है। प्रदेश की सुरक्षा का दरोमदार अब गृह सचिव विश्व मोहन शर्मा के पास भी होगा। उत्साह चौधरी इनके साथ संयुक्त सचिव का काम अब देखेंगे।

इन IAS अधिकारी के यहाँ हुए तबादले 

वीनू गुप्ता-अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य
डॉ सुबोध अग्रवाल -अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग,
शुभ्रा सिंह -अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,
कुंजी लाल मीणा -महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर
आलोक गुप्ता - प्रमुख सचिव राज्यपाल,
दिनेश कुमार-प्रमुख शासन सचिव,सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल,
सुबीर कुमार -प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समवन्य,
नवीन जैन-शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग
डॉ पृथ्वीराज -शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग,
भानु प्रकाश के एटूरू- शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
रवि जैन - शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज, जयपुर
डॉ जोगाराम-आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण
भंवरलाल मेहरा- रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय जोधपुर
जितेंद्र कुमार उपाध्याय-शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज महिला एवं बाल विकास बाल विकास विभाग जयपुर
सुधीर कुमार शर्मा- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम रिको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली—मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर
डॉ प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त कोटा
चौथी राम मीणा-संभागीय आयुक्त अजमेर
महेश चंद्र शर्मा-शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक जयपुर
चित्रा गुप्ता-विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा जयपुर
घनेंद्र भान चतुर्वेदी-भू प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त
करण सिंह-सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर
विश्राम मीणा-निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
डॉ जितेंद्र सोनी- मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
विश्व मोहन शर्मा -विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग
लक्ष्मण सिंह कुड़ी-आयुक्त, उद्यानिकी
नलिनी कठोतिया - सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण
राजेंद्र सिंह शेखावत- अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रीपा
मेघराज सिंह रतनू- पंजीयक, सहकारिता विभाग जयपुर
अनुप्रेरणा सिंह कुंतल- विशिष्ट शासन सचिव, प्रशासन सुधार एवं समवन्य जयपुर
शक्ति सिंह राठौड़-विशिष्ट शासन सचिव, देवस्थान विभाग जयपुर
नकाते शिवप्रसाद मदन-आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग
हरिमोहन मीणा- निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन सहयोग शासन सचिव
प्रेमसुख विश्नोई-निदेशक, मत्स्य विभाग
टीकम चंद बोहरा- सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर
अंशदीप- महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर
अजय सिंह राठौड़- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर
महावीर प्रसाद मीणा- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम जयपुर
डॉ घनश्याम-आयुक्त श्रम विभाग जयपुर
सुश्री श्वेता चौहान-मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी
अक्षय गोदारा-आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
डॉ सौम्या झा -मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद
अर्पणा गुप्ता- मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड उदयपुर
उत्साह चौधरी -संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग जयपुर
मयंक मनीष- आयुक्त टी ए डी उदयपुर
कनिष्क कटारिया- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर
राहुल जैन-मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजसमंद
सलोनी खेमका- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर
ऋषभ मंडल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करौली
गिरधर-आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण
धिगने स्नेहल नाना - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़
ललित गोयल- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर
सिद्धार्थ पालानीचामी-उपखंड अधिकारी माउंट आबू
प्रतिभा वर्मा-उपखंड अधिकारी गिर्वा उदयपुर