Paddy: देश के इस राज्य में धान का बंपर उत्पादन, मंडिया धान से भरी, पढ़ें विशेष मंडी रिपोर्ट

The Chopal, खेतीबाड़ी डेस्क: भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा यूं नहीं कहा जाता है. इस भीषण गर्मी में भी छत्तीसगढ़ में धान का बंपर उत्पादन हुआ है. इस बात का अंदाजा इससे लगया जा सकता है कि प्रदेश के मंडियों में रिकॉर्ड तोड़ धान की खरीद इन दिनों हो रही है. जबकि अभी रबी फसलों की खरीदी का सीजन चल रहा है. राजनांदगांव जिले के कृषि उपज मंडी में लगभग रोज 15 हजार बोरी धान बिकने के लिए पहुंच रहा है. हालांकि, धान के एवज में किसानों को अच्छी कीमत भी मिल रही है.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की आम आदमी को बड़ी राहत! खाने के तेल का टैक्स किया कम, इन तेलों के रेट होंगे सस्ते
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, राजनांदगांव के अलावा बालोद और कबीर धाम सहित राज्य के कई अन्य जिलों में भी धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद हो रही है. राजनांदगांव में मंडी कर्मियों की माने तो किसान रोज औसतन 15 हजार बोरी तक धान बेचने के लिए ला रहे हैं. हालांकि, मंडी में धान के साथ- साथ दलहन और तिलहन की आवक भी जमकर इस साल हो रही है. शनिवार को कृषि उपज मंडी में कुल धान की आवक 23850 बोरी तक हुई. इनमें से गरमा धान 23300 बोरी तक थी. वहीं, अन्य फसलों की आवक 1056 बोरी हुई. इनमें से 314 बोरी चने की आवक भी हुई. इस बार सरकार ने किसानों से गरमा धान की जगह रबी और मोटे अनाज की खेती करने के लिए अपील भी की थी. इसके बावजूद भी किसानों ने गरमा धान के ऊपर ही अबकी बार फिर विश्वास जताया.
राज्य के इतने लाख किसानों ने धान MSP पर सरकार को दिया
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 38 से 40 लाख हेक्टेयर में धान की खेती भी की जाती है. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ धान की खरीदी हुई थी. आँकड़ों मुताबिक आखिरी तारीख 31 जनवरी तक 107 लाख 51 हजार 858 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई थी, जो कि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड भी है. हालांकि, मार्केटिंग सीजन 2021- 22 के दौरान 98 लाख मीट्रिक टन ही धान खरीदी हुई थी. छत्तीसगढ़ धान खरीदी के मामले में पंजाब के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा राज्य बनकर इस साल उभरा है. प्रदेश में कुल 23 लाख 41 हजार 935 किसानों ने अपना धान समर्थन मूल्य पर बेचा है.
38 लाख हेक्टेयर में था धान की खेती का रकबा
छत्तीसगढ़ में लगभग 32 लाख किसान धान का उत्पादन करते हैं. लेकिन इनमें से सभी किसान धान बेचने के लिए क्रय केंद्र पर नहीं जाते हैं. यहां पर धान की औसत उपज 22.12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक है. साल 2007 से राज्य में MSP पर धान की खरीद हो रही है. साल 2018-19 में प्रदेश में पंजीकृत 15.71 लाख किसानों से 80.4 लाख टन धान की खरीदी सरकार की गई थी. तब 38 लाख हेक्टेयर में किसानों ने धान की खेती की थी.
यह भी पढ़ें:Horoscope Today 16 May 2023: जाने सभी राशियों का 16 मई 2023 दैनिक राशिफल