Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गर्मी की दस्तक, इन जिलों में पारा 35 डिग्री से ऊपर, जानें ताजा मौसम पूर्वानुमान  

 

The Chopal, जयपुर- अरब सागर में बने एक एंटी साइक्लोनिक तंत्र के कारण आगामी 48 घंटे में राजस्थान में गर्मी रफ्तार पकड़ेगी। प्रदेश के मौसम केन्द्रों पर अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी मौसम विभाग दर्ज की गई। प्रदेश चार जिलों में पारा 35 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया।

अब मौसम विभाग के अनुसार एंटी साइक्लोनिक तंत्र के कारण आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम भी शुष्क रहेगा। इससे दिन और रात का तापमान तीन से चार डिग्री तक बढ़ जाएगा। सीकर में साफ मौसम के कारण न्यूनतम तापमान लगभग दो डिग्री तक बढ़ गया। दिन निकलने के साथ ही धूप में भी तेजी आ गई। दोपहर में वातावरण की कम होने के कारण गर्मी भी बढ़ गई। रात के समय भी सर्दी कुछ कम रही।

जानें क्या रहा जिलों का तापमान 

इसके अलावा सीकर के फतेहपुर में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया था, जो आज 4 तक पहुंच जाएगा और बीकानेर का पारा 10.5 पर आ गया है. कल चूरू, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चितौड़गढ़, पिलानी, जोधपुर, में 10 डिग्री से नीचे तक रहा. वहीं,  माउंट आबू का तापमान एक डिग्री तक दर्ज किया गया. 

ग्वार भाव में आ सकती है तेजी, आवक कम और मांग ज्यादा के चलते बढ़ सकतें हैं रेट, जानिए रिपोर्ट

इस बार गर्मी की ज्यादा रहेगी अवधि

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के अरब सागर के क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के मध्य स्तरों में हवाओं का एक एंटी साइक्लोनिक तंत्र अब बन गया है। जिसके चलते तापमान बढ़ा है। फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत में ही गर्मी में आई तेजी को देखते हुए प्रदेश में इस बार गर्मी का सीजन लम्बा रहने के आसार भी है। जैसलमेर बाड़मेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान औसत से अधिक के आसपास दर्ज होने की भी प्रबल संभावना है।

अब बदल गई दिनचर्या

मौसम बदलने के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। सर्दी में सुहाने वाली धूप अब दोपहर में चुभने भी लगी है। तल्ख धूप के कारण लगातार धूप के सामने बैठना भी मुश्किल हो गया है। वहीं चाय की दुकानों की बजाए जूस की दुकानों पर अब लोग नजर आने लगे हैं। चिकित्सकों के अनुसार बदले मौसम में कई तरह के वायरस सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में बीमारियों से सावधानी रखने की जरूरत भी है।

मात्र 700 दिन की FD पर यहां मिल रहा बेहतरीन ब्याज, लोगो में निवेश की मची होड़