The Chopal

ग्वार भाव में आ सकती है तेजी, आवक कम और मांग ज्यादा के चलते बढ़ सकतें हैं रेट, जानिए रिपोर्ट

   Follow Us On   follow Us on
Guar bhav

Guar Mandi News: ग्वार सीड और ग्वार गम को लेकर किसान अभी असमंजस के हालात में नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से हाजिर मंडियों में ग्वार सीड का भाव 5550 से लेकर 5800 टिके हुए दायरे में कारोबार करता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा वायदा बाजार में ग्वार गम 11200 से 12800 के बीच में कारोबार होता हुआ दिख रहा है.

इसी उठापटक के बीच करीब 1 महीने पहले जहां गवार के भाव 6000 से ऊपर तक चले गए थे. और यहां तक की कई मंडियों में ग्वार 6200 से 6300 के ऊपर भी बोला गया था. वही वायदा बाजार में ग्वार गम का कारोबार भी 13900 के आसपास दिखाई दिया था. इसी घटनाक्रम के बीच अब बाजार पिछले 1 महीने से स्थिर दिखाई दे रहा है.

इससे ग्वार गम और ग्वार सीड के कारोबारियों के साथ किसानों में भी निराशा जैसी स्थिति बनी हुई है. जैसलमेर से इस कारोबार के विशेष जानकारी श्री कन्हैया लाल चांडक ने मिडिया को बताया कि वायदा का अपना खेल है. लेकिन हाजिर बाजार में डिमांड की कोई कमी नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को बताया कि आज भी मार्च वायदा से 400 प्लस में गुजरात का कारोबार हुआ है.

उन्होंने कहा कि फरवरी में सरकार द्वारा 3% सब्सिडी देने की घोषणा के चलते लगभग 15 दिनों तक लोडिंग नहीं हुई. इसके बावजूद फरवरी का निर्यात 30-32 टन से कम नहीं होगा. हर महीने की औसत निर्यात इतनी ही आ रही है और इसे निरंतर बनाए रखने के लिए बड़ी मात्रा में ग्वार सीड की जरूरत पड़ेगी.

एक अनुमान के अनुसार 30-32 हजार टन गम बनाने के लिए 10 लाख बोरी की जरुरत होती है. जबकि दैनिक आवक इन दिनों 13 से साढ़े 13 हजार बोरी हो रही है. ऐसे में ग्वार और ग्वार गम के भविष्य को लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. श्री कन्हैयालाल चांडक ने कहा कि लगभग डेढ़ महीने में 5500-5600 का सीड 6000 के स्तर तक पहुंच सकता है. और ग्वार गम 12700 तक जा सकता है.

Also Read; Goat Farm Loan: अब बकरी पालन के लिए सरकार देगी 10 लाख तक का लोन, फटाफट यहां से करें ऑनलाइन आवेदन