Rajasthan Weather Update: एकदम बारिश ने किसानों को दिया बड़ा झटका, 24 मार्च तक भारी बारिश व ओलों का अलर्ट
THE CHOPAL (Weather Update) - राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जमकर बरसात हो रही है। वहीं लगातार हो रही बरसात के वजह से किसानों की चिंता अब बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कई इलाके में जमकर बरसात भी हुई है।
आज इन जिलों में होगी बरसात -
20 MARCH को राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जगहों हल्की बरसात हो भी सकती हैं। वहीं अजमेर, उदयपुर, भरतपुर,जयपुर, कोटा और उदयपुर के जगहों में तेज आंधी के बरसात-ओले भी गिर सकते हैं। इसके साथ ही सीकर,जयपुर सवाईमाधोपुर में कुछ इलाके पर बरसात के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश में तेज हवा और आंधी-तूफान का दौर भी जारी रहेगा।
ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी -
मौसम विज्ञान ने किसानों के लिए बहुत जरूरी एडवाइजरी भी जारी करते हुए यह कहा कि पक कर तैयार सरसों, चना, जीरा व अन्य रबी फसलों की कटाई भी कर उन्हें सुरक्षित भंडारण भी करें। कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाजों को सुरक्षित जगहों पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया भी जा सके। आपको बता दे की रबी की फसलों में सिंचाई तथा किसी भी तरह का रासायनिक छिड़काव मौसम को देखते हुए भी ही करें। तेज हवाओं से सोलर पैनल को भी काफी ज्यादा नुकसान भी पहुंच सकता है।
ALSO READ - जयपुर: मोटे अनाज को लेकर राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर, गहलोत सरकार के इस कदम अब रेट में होगी बढ़ोतरी
चेतावनी -
मौसम विज्ञानियों के अनुसार तो 20 MARCH को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों से आंधी बरसात की संभावना भी कम होगी। हालांकि अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में बरसात और ओलावृष्टि होने की संभावना भी है। आपको बता दे की 21-22 MARCH को राजस्थान के कुछ इलाकों पर हल्की बरसात और आंधी चलने की संभावना भी है।
ALSO RAED - Unique Village :राजस्थान का अनोखा गांव जहां मर्द डरते हैं औरतों से, जाने अपडेट
24 MARCH तक बरसात का अलर्ट जारी -
मौसम विभाग के अनुसार , राजस्थान में 24 MARCH तक आंधी-तूफान, बरसात, बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल के ऊपरी स्तरों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है और वायुमंडल के नीचे स्तर पर एक परिसंचरण तंत्र बना होने की वजह से राजस्थान में यह मौसम बदलाव भी दिखाई दे रहा है। इसके तहत आने वाले 48 घंटों के राजस्थान में तेज बरसात होने की पूरी संभावना भी है।