राजस्थान की छोरी को मिला जापानी IIT कंपनी करीब 45 लाख रुपये का पैकेज
THE CHOPAL - आपको बता दे की राजस्थान के पिलानी कस्बे की रहने वाली तान्या सिंह धाभाई के काफी ज्यादा चर्चे हो रहे हैं। बता दे की 21 वर्ष की तान्या को एक जापानी IIT कंपनी करीब 45 लाख रुपये का पैकेज भी दिया है. तान्या को यह बहुत मोटा वेतन मिलने की खबर सुनकर हर आदमी के मन में पहला ख्याल यही आ रहा है कि वे शायद IIT से पढ़ाई की होगी। लेकिन आपको बता दे की तान्या IIT या आईआईएम की स्टूडेंट भी नहीं रही हैं। आपको बता दे की उन्होंने ग्रेजुएशन बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS Pilani) से किया है.
ये भी पढ़ें - गुजरात में दिखा 'बिपरजॉय'तूफान का खतरनाक रूप, तेज बारिश के साथ उखड़े पेड़
जापान में करेंगी नौकरी
हालांकि, वे कुछ वजहों से इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले पाई थी. इस प्रोग्राम में नामचीन उद्योगपति और अर्थशास्त्री स्टूडेंट्स के साथ अपने विचार सांझा करते हैं.आपको बता दे की तान्या सिंह की नियुक्ति अब जापान के टोक्यो शहर में हुई है. तान्या सिंह के पिता हजारी सिंह के अनुसार तान्या एक ब्रिलियंट स्टूडेंट भी रही हैं. हावर्ड में होने वाले वर्ल्ड स्टूडेंट्स लीडर्स प्रोग्राम में भी उनका चयन भी हुआ था.
ये भी पढ़ें - Business Idea : आपको बना देगी इस पेड़ की खेती करोड़पति
ग्रेजुएशन
तान्या सिंह को अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के 8वें दिन ही नौकरी भी मिल गई. अब वे जापान की विश्व प्रसिद्ध IIT कंपनी टेक एम में डाटा एनालिस्ट के पद पर कार्य भी करेंगी. तान्या सिंह के पिता हजारी सिंह धाभाई ने यह बताया कि तान्या बचपन से काफी ज्यादा होशियार भी रही है। बता दे की वह क्लास टॉपर रहने के अलावा पहले ही प्रयास में बिट्स पिलानी में प्रवेश लेने में कामयाब भी रही. अभी हाल ही में उसने बिट्स 2023 का बैच पास आउट किया था.