Business Idea : आपको बना देगी इस पेड़ की खेती करोड़पति

   Follow Us On   follow Us on
करोड़पति 

THE CHOPAL: खेती के अलावा बागवानी भी आपको काफी ज्यादा मुनाफा भी दे सकती है. हालांकि आपको कौन सा पेड़ कितने माह में कितना ज्यादा फायदा भी देगा, यह जानकारी भी नहीं होगी. वहीं, अगर आप पेड़ों के शौकीन भी हैं, तो आपके जेहन में चल रहा होगा कि सागवान के पेड़ लगाने से काफी ज्यादा मुनाफा भी होगा, लेकिन आप गलत हैं. दरअसल सागवान से अधिक मुनाफा कई और पेड़ कम वक्त में देते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें - राजस्थान में बाप ने बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार, 38 साल के अधेड़ को 7 साल की बेटी बेची, जानें मामला 

करोड़पति बनाएगा गम्हार

गम्हार पेड़ खेती किसानों को जल्‍दी आर्थिक फायदा पहुंचाती है. इसकी खासियत है कि यह काफी तेजी से विकास करता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल कई प्रकार के दवा और औषधि के रूप में भी किया जाता है. इसकी लकड़ी से कई तरह के फर्नीचर बनते हैं. अगर इसे 1 एकड़ में किसान लगाना चाहे तो उसे लगभग 500 पौधे लगाने होंगे, जिसमें किसान को लगभग 45 से 50 हजार खर्च आएगा. वहीं, जब यह पेड़ तैयार हो जाते हैं, तो 1 एकड़ में लगभग एक करोड़ की कमाई किसान कर सकते हैं. यह 20 से 25 साल में तैयार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें - गुजरात में दिखा 'बिपरजॉय'तूफान का खतरनाक रूप, तेज बारिश के साथ उखड़े पेड़ 

सागवान और जामुन

अरुण कुमार झा ने बताया कि महोगनी, सागवान और जामुन जैसे पौधे लॉन्ग टाइम होते हैं. इनको तैयार होने में काफी समय लगता है. इसमें महोगनी, सागवान जैसे पौधे तैयार होने में 100 वर्ष तक ले लेते हैं. जबकि गम्‍हार का पेड़ 20 से 25 साल में तैयार हो जाता है. शॉर्ट टाइम वाले पेड़ों को 3 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए. जबकि लॉन्ग टाइम वाले पेड़ों को 5 मीटर की दूरी पर किसान लगा सकते हैं. गौरतलब है कि अगर आप अपने जमीन पर इन पौधों की खेती करना चाहते हैं, तो आप विभाग से जाकर इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. बिहार सरकार के द्वारा कई तरह की स्कीम भी किसानों के लिए पर्यावरण एवं वन विभाग में आती रहती हैं.