Reet Exam: एक से ज्यादा परीक्षा देने वालों को रात में ही पहुंचना होगा जयपुर, अभी से सीट फुल और लंबी वेटिंग पर ट्रेनें
THE CHOPAL - आप को बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 1 और लेवल-2 के 48000 पदों के लिए परीक्षा 25 FEB. से 1 MARCH तक होगी। आप की जानकारी के लिए बता दे की शुरू के दो दिन 25 - 26 FEB. को होने वाली परीक्षा के लिए आयोग ने अबकी बार 11 जिलों अजमेर,कोटा, जोधपुर,श्रीगंगानगर , भीलवाड़ा,जयपुर , बीकानेर, टोंक, अलवर,भरतपुर और उदयपुर में परीक्षा केन्द्र भी बनाए हैं। जबकि बता दे की अन्य दिनों में भी परीक्षा का केन्द्र जयपुर में ही बनाया है।
ALSO READ - खुशखबरी! अब बिना लकड़ी और गैस के बनेगा खाना, मार्केट में आया हाइब्रिड चूल्हा, जानें पूरी खुबिया
आप को बता दे की उन अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र को लेकर अब संकट हो गया है, जिन्होंने एक से ज्यादा विषय में अपना आवेदन किया है। आप को बता दे की अभ्यर्थियों के दोनों विषयों में परीक्षा केंद्र भी अलग-अलग जिले में आवंटित किए गए हैं। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी 25 -26 FEB. को शाम 5.30 बजे तक भरतपुर जिले में हिन्दी विषय की परीक्षा देनी होगी और अगले ही दिन सुबह के वक्त 9.30 बजे संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को जयपुर जाना होगा।
JAIPUR जाने वाली ट्रेनों -
अभ्यर्थियों को जयपुर में भी परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले तक ही प्रवेश मिल पाएगा। ऐसी स्थिति में बता दे की अभ्यर्थियों को 26 FEB. की रात को ही JAIPUR जाना पड़ेगा, तभी वह अगले दिन सुबह 8 बजे तक पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर आप प्रवेश कर सकेंगे। आप बता दे की कई अभ्यर्थियों को एक पेपर छोड़ना भी पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर अभी से JAIPUR जाने वाली ट्रेनों की सीट FULL हो गई हैं और काफी लबीं वेटिंग भी चल रही है। राजस्थान सरकार की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में फ्री सफर 24 FEB. से 2 MARCH तक 7 दिन तक रहेगा। ऐसी स्थिति में 26 FEB. को शाम 5.30 बजे भरतपुर में पेपर देने के बाद आप जयपुर पहुंचने के लिए काफी मुस्किल भी होगा है और बसों में फ्री सफर होने के कारण से जगह मिलना भी काफी कठिन होगा। आप को बता दे की जिला प्रशासन ये जानकारी अब तक नही है कितने अभ्यर्थी उस दिन JAIPUR जाएंगे और कितनी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था भी करनी है।
भरतपुर में होने वाले पेपर का हिसाब -
जिला प्रशासन के पास भरतपुर में होने वाली परीक्षा 25 व 26 FEB. की दो दिन का ही हिसाब है। 27 FEB. से JAIPUR में होने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 1 और लेवल-2 परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और उनकी बसों की व्यवस्था के संबंध में अब तक कोई हिसाब किताब अभी तक नहीं है। परीक्षा समन्वयक एडीएम प्रशासन रतन कुमार स्वामी के मुताबिक भरतपुर में सुबह 9.30 से 12 बजे व दोपहर को 3 से 5.30 बजे तक दो सदनों में परीक्षा होगी, जिसमें पहले दिन 25 FEB. को सुबह की पारी में 65 केन्द्रों पर 18000 के लगभग अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
ALSO READ - Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में 23 फरवरी तक होगी भारी बरसात