The Chopal

खुशखबरी! अब बिना लकड़ी और गैस के बनेगा खाना, मार्केट में आया हाइब्रिड चूल्हा, जानें पूरी खुबिया

   Follow Us On   follow Us on
अब बिना लकड़ी और गैस के बनेगा खाना

THE CHOPAL - आप को बता दे की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव को डेवलेप किया है. ऊर्जा की अधिक खपत ने वैकल्पिक ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर दिया है। आप की जानकारी के लिए बता दे की इंडिया एनर्जी वीक 2023 में Indian Oil ने ऐसा अनूठा हाइब्रिड चूल्हा भी शोकेस किया है, बता दे की जिस पर गैस और लकड़ी के उपयोग किए बिना खाना भी बनाया जा सकेगा। इस स्टोव को आप अपने घर पर लाकर आप महंगी रसोई गैस से निजात भी पा सकते हैं। आप को बता दे की इस सोलर स्टोव को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक बार ही पैसा खर्च करना पड़ेगा। बाद में इससे आपको हर महीने महंगी रसोई गैस खरीदने से निजात भी मिल जाएगी। आप को बता दे की  इस स्टोव को आप बड़ी आसानी से किचन में रखकर इसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे। अब खाना पकाने के लिए आपको  घरेलू गैस या किसी और तरह के ईंधन की जरूरत भी नहीं होगी। इस चूल्हे खास बात यह भी है कि आप सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ALSO READ - आम आदमी को राहत! FCI द्वारा खुले बाजार में गेहूँ बेचने पर इतना सस्ता हुआ आटा, क्या? आगे और गिरेंगे भाव

दरअसल, Indian Oil ने एक ऐसा इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम तैयार भी किया है, जो सौर ऊर्जा से खाना पकाने में मददगार भी होगा और इस चूल्हे को चार्ज भी किया जा सकता है। आप को बता दे की इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा ओर कोई रखरखाव पर कोई खर्च नहीं है। आप की जानकारी के लिए बता दे की सौर ऊर्जा से चलने वाले इस इंडोर कुकिंग सिस्टम को इंडियन ऑयल की रिसर्च एवं डेवलेपमेंट टीम के द्वारा बनाया गया हैं। वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , यह एक हाइब्रिड चूल्हा भी है, अगर यह पहले यह सोलार से चलेगा और अगर बाद में धूप ना हो या यह गर्म ना हो, तो ऐसी स्थिति में आपको बिजली का एक्स्ट्रा सोर्स भी दिया गया है। सोलार पैनल के साथ-साथ आप इलेक्ट्रिक से भी इसका यूज कर सकते हैं.आप को बता दे की यह स्टोव दो यूनिट के साथ आता है। बता दे की इसके एक यूनिट को आप किचन में और दूसरे यूनिट को बाहर धूप में रखना होता हैं।  

शुरुआती कीमत - 

आप कि जानकारी के लिए बता दे की इस सोलर स्टोव की शुरुआती कीमत लगभग 15000 हजार रुपये के आसपास होगी। बता करे इस की टॉप वेरिएंट की तो कीमत 23000 के लगभग होगी। जानकारी के अनुसार यह दावा भी किया जा रहा है कि आने वाले समय में इसको प्रमोट करने के लिए आपको सब्सिडी दी जा सकती है, जिसके बाद इसका रेट  10000 रुपये हो सकता है। आपको बता दे की जल्द ही आप इसे इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप से खरीद भी सकेंगे.

ALSO READ - भारत में यूरिया और DAP के रेट में हलचल, किसानों को अब इस रेट में मिलेगी 1 बोरी