Weather: आने वाले 72 घंटों में राजस्थान में नहीं रुकेगा बरसात और ओले गिरने का दौर

 

THE CHOPAL: राजस्थान के उदयपुर, जयपुर,जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर के बहुत से जिलों में तेज बरसात के साथ ओले गिरने का दौर जारी भी रहने वाली भी है। आपको बता दे की 2 MAY से राजस्थान  में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय भी होने वाला भी है, जिसके चलते आने वाली 2 और 3 MAY को एक बार फिर से कई जिलों में बरसात के साथ तेज ओले भी पड़ेंगे।  

ALSO READ - LPG Price : आदमी को बड़ी राहत रसोई गैस हुई सस्ती, कमर्शियल LPG के मूल्य में अब ₹172 की कटौती, जाने ताज़ा कीमत 

जोरदार बरसात की चेतावनी जारी - 

अगर शनिवार की बात करें तो राजधानी जयपुर के साथ बहुत सारे जिलों में बरसात होने से यहां का मौसम एकदम से पूरी प्रकार से बदल भी गया, जिससे लोगों को अब गर्मी से राहत भी मिली और लोगों को एक बार फिर सर्दी का अहसास भी होने लगा. 

ALSO READ - Petrol Diesel Rate: देश में पेट्रोल डीजल के रेट जारी, पंजाब समेत इन राज्यो में हुए सस्ते , जानें अपने यहां का दाम

रविवार को यहां हुई बरसात - 

आपको बता दे की रविवार को सीकर,झुंझुनूं, अलवर, दौसा,डूंगरपुर, प्रतापगढ़,चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, नागौर, जालोर, बीकानेर,राजसमंद, जैसलमेर, उदयपुर,बाड़मेर, बांसवाड़ा, पाली, जोधपुर और में तेज आंधी के साथ बरसात भी हुई। वहीं,बीकानेर, भरतपुर, अजमेर,जयपुर, उदयपुर, और कोटा के जिलों में भी बरसात भी हुई।  

2 से 3 दिन तक जारी रहेगी बरसात -

 मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी विक्षोभ का असर थोड़ा कम भी होगा, लेकिन बरसात का दौर अब कई जिलों में जारी रहने के आसार भी है। आपको बता दे की इसके अलावा कल से यानी 2 और 3 MAY को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव भी होगा, जिससे एक बार फिर से राज्य में तेज बरसात के साथ ओले गिर भी सकते हैं. इसके चलते मौसम काफी ज्यादा ठंडा भी हो जाएगा. ये बरसात और ओले का दौरा राज्य के कुछ जिलों में 2 से 3 दिन तक जारी भी रह सकता है।