Petrol Diesel Rate: देश में पेट्रोल डीजल के रेट जारी, पंजाब समेत इन राज्यो में हुए सस्ते , जानें अपने यहां का दाम
THE CHOPAL (नई दिल्ली) - अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI क्रूड 0.52 डॉलर या 0.68 % की गिरावट के साथ अब 76.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड भी कर रहा है। बता दे की ब्रेंट क्रूड 0.53 डॉलर या 0.66 % टूटकर अब 79.80 डॉलर पर ट्रेड भी कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने Petrol -Diesel के ताजा भाव अब जारी भी कर दिए हैं। बता दे की भारत में हर सुबह करीब 6 बजे ईंधन के रेटों में संशोधन भी किया जाता है। बता दे की June 2017 से पहले मूल्यों में संशोधन हर 15 दिन के बाद भी किया जाता था.
ALSO READ - LPG Price : आदमी को बड़ी राहत रसोई गैस हुई सस्ती, कमर्शियल LPG के मूल्य में अब ₹172 की कटौती, जाने ताज़ा कीमत
आज अधिकांश राज्यों में अब Petrol -Diesel के रेट में कोई बदलाव भी नहीं दिख रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में ईंधन की मूल्यों में गिरावट नजर भी आ रही है। आपको बता दे की महाराष्ट्र में Petrol 41 पैसे और Diesel 39 पैसे सस्ता भी हो गया है। पंजाब में भी Petrol 26 पैसे और Diesel 25 पैसे सस्ता हुआ है। बता दे की UP में Petrol -Diesel के मूल्य में 25 पैसे की गिरावट भी है। पश्चिम बंगाल में Petrol 44 पैसे और Diesel 41 पैसे सस्ता भी हुआ है.
चारों महानगरों में Petrol -Diesel के मूल्य -
– दिल्ली में Petrol 96.72 Rs और Diesel 89.62 Rs प्रति लीटर
– मुंबई में Petrol 106.31 Rs और Diesel 94.27 Rs प्रति लीटर
– कोलकाता में Petrol 107.24 Rs और Diesel 92.76 Rs प्रति लीटर
– चेन्नई में Petrol 102.73 Rs और Diesel 94.33 Rs प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए रेट जारी
– नोएडा में Petrol 96.58 Rs और Diesel 89.75 Rs प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 Rs और Diesel 89.75 Rs प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में Petrol 96.57 Rs और Diesel 89.76 Rs प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में Petrol 107.42 Rs और Diesel 94.04 Rs प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में Petrol 84.10 Rs और Diesel 79.74 Rs प्रति लीटर हो गया है.