Weather Today : राजस्थान में बरसात के साथ ओलावृष्टि, फिर बिगडा मौसम का मिजाज
THE CHOPAL (जयपुर) - राजस्थान के मौसम के आज भी बदलावों का दौर जारी भी है। इसके तहत राजस्थान के कई जिलों में बरसात का असर भी बना हुआ है। गुरुवार को एक बार फिर राजस्थान में बदली आवोहवा का असर भी देखने को मिला। राजस्थान में दोपहर बाद मौसम भी पलटा गया। इसके चलते आपको बता दे की श्रीगंगानगर, जयपुर, चूरू,सीकर , नागौर चने के साइज़ के ओले भी गिरे। ओलावृष्टि से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट भी आई है। कई जिलों फसलों को काफी ज्यादा नुकसान से किसान परेशान भी हैं।
आज इन जगहों में होगी बरसात -
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 दिन तक मौसम में बदलाव भी रहेगा। बता दे की विभाग ने इसके चलते यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जयपुर,गंगानगर,सीकर, हनुमानगढ़,चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर,अजमेर,पाली,जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद जिले में बरसात भी होगी। इसी प्रकार बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर,चित्तौडग़ढ़, करौली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर,धौलपुर ,कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी में भी तेज गर्जन के साथ बरसात के आसार भी हैं।
ALSO READ - MSP: सरसों को लेकर राजस्थान किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, MSP से ज्यादा रेट पर सरकार करेगी खरीद
इस कारण से आया मौसम में बदलाव -
मौसम के जानकारों के अनुसार उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोम का अब एक नया सिस्टम सक्रिय भी हो गया है। इसी प्रकार MP, राजस्थान, गुजरात सीमा के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इसके अलावा बात करे तो पाकिस्तान में कराची के आसपास एक भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इन सिस्टम के चलते ही राजस्थान सहित गुजरात, MP, महाराष्ट्र में वेदर एक्टिविटी तेज भी हो गई है।
ALSO READ - जयपुर: मोटे अनाज को लेकर राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर, गहलोत सरकार के इस कदम अब रेट में होगी बढ़ोतरी