Weather Update: राजस्थान में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर, प्रदेश में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी
THE CHOPAL: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का अब असर साफ दिखाई भी दे रहा है, जिसके चलते अब मौसम के मिजाज में लगातार बदलवा नजर भी आ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार कई शहरों में बेमौसम बरसात और आंधी तूफान आ भी सकता है. इसके अलावा 3 जिलो में ऑरेंज और 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें - Business Ideas: मात्र 20 हजार से शुरू करे ये बिजनेस, बना देगा आपको मालामाल
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 7 दिनों में बरसात और आंधी पूरे राजस्थान में तबाही मचाने भी वाली है. श्रीगंगानगर,बांसवाड़ा,कोटा, बाड़मेर,बूंदी, जैसलमेर, पाली और आसपास के हिस्सों में तेज बरसात आने की आशंका भी जताई है.
तूफानी बरसात का अलर्ट
बीते मंगलवार को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय भी हुआ था, जिसके कारण से राजस्थान के अधिकतर जिलों में तूफानी बरसात भी हो रही है. आगामी दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी भी कर दिया है. बिगड़ते मौसम से राजस्थान में काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ हैं।
ये भी पढ़ें - Budget AC : यह शानदार ऑफर जान आप भी खरीद लेंगे AC, अब 3 हज़ार में होगा आपका घर ठंडा
इन 24 जिलों में येलो अलर्ट
हनुमानगढ़,गंगानगर, अजमेर, जयपुर, पाली, झुंझुनू, सिहोरी, बूंदी,भीलवाड़ा, चूरू, उदयपुर, बाड़मेर, अलवर,भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर,धौलपुर, कोटा, सीकर और जालौर में बरसात का येलो अलर्ट जारी है.
तीन जिलों में ऑरेंज Alert
आने वाले कुछ दिनों में जोधपुर,जैसलमेर और बीकानेर में मेघ गरजने के साथ तूफानी बरसात आने के आसार भी हैं. इस शहरों और आसपास के हिस्सों में तेज बरसात के साथ आंधी तूफान दिखाई भी देगा, जो जून से पहले सप्ताह तक जारी भी रहेगा. इससे पारा एकदम से गिर जाएगा.
4 दिन लेट आएगा मानसून
वहीं, जून के दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम भी होने लगेगा और पारा बढ़ना शुरू भी हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून तय सीमा से 4 दिन बाद आने के आसार भी हैं। आपको बता दे की बरसात, आंधी, तूफान और तेज हवाओं से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।