The Chopal

Business Ideas: मात्र 20 हजार से शुरू करे ये बिजनेस, बना देगा आपको मालामाल

   Follow Us On   follow Us on
मात्र 20 हजार से शुरू करे ये बिजनेस, बना देगा आपको मालामाल

THE CHOPAL- क्या आपको भी नौकरी की तलाश है? या फिर आप एक मिडिल या लो इनकम क्लास से ताल्लुक रखते हैं और सैलरी में काम नहीं चला पा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप अपनी आमदनी बढ़ाने के जरिए तलाश रहे होंगे. इस बीच आपके मन में अपना बिजनेस शुरू करने का ख्याल भी आता होगा, लेकिन पूंजी की कमी के कारण ऐसा करना भी आपके लिए संभव न हो. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जो आपकी आय बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है. दरअसल, यह  एक कम पूंजी की बिजनेस है, जिसको आप कम पैसे में शुरू कर महीने के अंत में अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - फ्रीज और मटके को फैल करेगा ठंडे पानी का यह साधन, जानिए

खिलौनों का बिजनेस

यह एक कम पूंजीवाला ऐसा बिजनेस है, जिसको 30 हजार रुपए की लागत से भी शुरू किया जा सकता है. हमारा देश पहले से ही खिलौनों का आयातक रहा है. उसमें में भी अधिकांश खिलौने चीन से आयात किया जाते हैं, लेकिन अब चूंकि चीन से हमारा तनाव चल रहा है और भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी नई योजना पर काम कर रही है तो खिलौनों का बिजनेस आपको मोटा मुनाफा दे सकता है. 

ये भी पढ़ें - Business Idea: आर्थिक लगी से जूझ रहे लोग 1 लाख रुपये में शुरू करें यह बिज़नेस, गर्मियों में होगी खूब कमाई

वेस्ट मटीरियल रीसाइकिल

ऐसे कम पूंजी वाले बिजनेस में से एक है। यानी वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल करने का बिजनस . जिसको केवल 10 से 20 हजार रुपए में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस में आपको हर महीने मोटी कमाई हो सकती है.इसके लिए आप नगर निगम जैसे सरकारी विभागों से भी संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि इस विभागों से बड़ी मात्रा में वेस्ट मटीरियल निकलता है. इस वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल कर आप कई उगयोगी सामान बनाकर बाजार में बेच सकते हैं. इन बिजनेस के शुरू करने लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं