हॉकी मैच के दौरान बिजली गुल हुई तो नेहा गोयल की माँ दूसरे मोहल्ले की तरफ दौड़ पड़ी,

The Chopal , Sonipat Neha Goyal Mother : हरियाणा प्रदेश के सोनीपत में गरीबी से लड़ कर जिस बेटी को ओलिंपिक खेलों तक पहुंचाया उसका मैच देखने के लिए एक मां इतनी बेचैने थी कि बिजली कट लगते ही एकदम से दूसरे मोहल्ले और दौड़ पड़ीं. वहीं कवरेज करने वाले पीछे-पीछे मीडियाकर्मी भी दौड़े. नजारा
 

The Chopal , Sonipat 

Neha Goyal Mother : हरियाणा प्रदेश के सोनीपत में गरीबी से लड़ कर जिस बेटी को ओलिंपिक खेलों तक पहुंचाया उसका मैच देखने के लिए एक मां इतनी बेचैने थी कि बिजली कट लगते ही एकदम से दूसरे मोहल्ले और दौड़ पड़ीं. वहीं कवरेज करने वाले पीछे-पीछे मीडियाकर्मी भी दौड़े. नजारा देख रहे आसपास के लोग कुछ देर तक तो वहां समझ नहीं पाए. जैसे ही पूरा माजरा समझ आया हर कोई मुस्कुरा उठा. सब की जुबां पर एक ही बात थी. कई सालों से संघर्षों से लड़ कर जो सपना देखा था वो साकार होने की कगार पर था, तो भला उस पल को कैसे कोई मां छोड़ सकती थी.

हाथ में भगवान की प्रतिमा लिए जाती नेहा की माँ

मैच शुरू होने से पहले ही भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा गोद में लिए बैठी

बता दें की सोनीपत शहर के वेस्टराम नगर की रहने वालीं नेहा गोयल के घर उनकी मां सावित्री देवी स्वजनों, पड़ोसियों व मीडियाकर्मियों के साथ बैठी मैच देख रही थी. फिर अचानक ही मोहल्ले की बिजली गुल हो गई. कुछ देर बिजली सप्लाई चालू होने का इंतजार किया. बिजली नहीं आई तो वह बेचैन हो उठी. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर बैठीं नेहा की मां उनसे जल्द बिजली सप्लाई शुरू करवाने की मिन्नत करने लगीं.

बिजली नहीं आई तो पड़ोस के घर में गई मैच देखने

उसी वक्त किसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली गायब हुई है. ये भी बताया कि दूसरे मोहल्ले में बिजली सप्लाई चालू है. नेहा की मां उठ कर तुरंत ही दूसरे मोहल्ले की और चल पड़ी. कुछ पल किसी को कुछ समझ नहीं आया. पड़ोसी के घर जाकर मैच देखने की बात समझ आई तो स्वजन व मीडियाकर्मी भी पीछे चल पड़े. कुछ पल तक आसपास के लोग भी नजारा देखते रहे.

फिर जैसे ही माजरा समझ आया. सबके चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई. लोग नेहा के मां के संघर्ष की तारीफ में पुल बांधने लगे. पूरे मैच के दौरान नेहा की मां कृष्ण भगवान को गोद में लिए बैठीं रहीं. मैच का रिजल्ट इंडिया के पक्ष में न आने से सावित्री मायूस नहीं हुई बल्कि विश्वास के साथ कहा कि बेटियां मेडल जरूर लेकर आएंगी. Neha Goyal Mother

किसान के बेटे रवि कुमार दहिया के संघर्ष की कहानी, पिता किराए पर जमीन लेकर करते थे खेती